मनोरंजन

दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में निधन, राज कपूर, देवानंद संग किया था काम
04-Jul-2024 4:03 PM
दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास का 100 साल की उम्र में निधन, राज कपूर, देवानंद संग किया था काम

नई दिल्ली, 4 जुलाई । हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए मशहूर एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका बुधवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया। इसकी पुष्टि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने की। उन्होंने महाराष्ट्र के नासिक स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। स्मृति बिस्वास ने 17 फरवरी, 2024 को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, ''दिग्गज एक्ट्रेस स्मृति बिस्वास के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। स्मृति बिस्वास, जिन्होंने इस साल में फरवरी में अपना 100वां जन्मदिन मनाया, वह 1940 और 1950 के दशक की सबसे जीवंत और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं।'' उनका गुरुवार को ईसाई रीति-रिवाजों के तहत अंतिम संस्कार किया गया। अपने एक्टिंग करियर में दिग्गज एक्टेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया।

उन्होंने 'नेक दिल', 'अपराजिता' और 'मॉडर्न गर्ल' जैसी कई हिट फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज 10 साल की उम्र में बंगाली फिल्म 'संध्या' में बतौर बाल कलाकार के रूप में की थी। एक्ट्रेस ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस के चलते इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्हें गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर जैसे फिल्म निर्माताओं की फिल्मों में काम करने का मौका मिला। वह बिमल रॉय की फिल्म 'आदमी', किशोर कुमार की फिल्म 'भागम भाग', भगवान दादा की मूवी 'बाप रे बाप', देवानंद की फिल्म 'हम सफर', गुरु दत्त की 'सैलाब', वी, शांताराम की 'तीन बत्ती', राज कपूर की 'जागते रहो', बीआर चोपड़ा की 'चांदनी चौक' सहित कई फिल्मों का हिस्सा रहीं। एक्ट्रेस ने 1960 में फिल्म निर्देशक एसडी नारंग से शादी करने के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news