राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने की श्री राम सेना को बम से उड़ाने की धमकी की जांच की मांग
06-Jul-2024 5:13 PM
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने की श्री राम सेना को बम से उड़ाने की धमकी की जांच की मांग

हुबली, (कर्नाटक) 6 जुलाई । केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ‘लव जिहाद’ के पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन खोलने पर श्री राम सेना को बम से उड़ाने की धमकी की जांच की मांग की है।  शनिवार को हुबली में पत्रकारों से बात करते हुए जोशी ने कहा, “श्री राम सेना का फेसबुक अकाउंट बंद करना और बम से उड़ाने की धमकी देना गलत है। हिंसा सही नहीं होती। राज्य सरकार को मामले की जांच करनी चाहिए।” इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए श्री राम सेना के वरिष्ठ नेता गंगाधर कुलकर्णी ने कहा कि 29 मई को हेल्पलाइन खोलकर ‘लव जिहाद’ के खिलाफ अभियान शुरू करने के बाद बम से उड़ाने और जान से मारने की धमकी दी गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि सेना को पहले ही 170 से अधिक ऐसे कॉल आ चुके हैं। कुलकर्णी ने आरोप लगाया कि दो दिनों से श्री राम सेना के सभी सदस्यों के फेसबुक अकाउंट और मुख्य पेज बंद कर दिए गए हैं। कुलकर्णी ने कहा, "हमें नहीं पता कि यह जिहादियों ने किया है या सरकार ने। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे द्वारा लव जिहाद पर जागरूकता अभियान संचालित करने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है।" कुलकर्णी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही फेसबुक अकाउंट को चालू नहीं किया गया, तो राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news