ताजा खबर

सभी सदस्यों से संसदीय गरिमा बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
06-Jul-2024 10:36 PM
सभी सदस्यों से संसदीय गरिमा बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

(सागर कुलकर्णी)

बूंदी (राजस्थान), 6 जुलाई। संसद के हंगामेदार सत्र के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी सदस्य नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करके सदन की गरिमा बनाए रखेंगे।

कोटा संसदीय सीट से तीन बार लोकसभा सदस्य चुने गए बिरला को लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने के बाद निर्वाचन क्षेत्र में उनका जोरदार स्वागत किया गया।

विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर बिरला ने कहा कि रायबरेली के सांसद एक संवैधानिक पद पर हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वे सभी सदस्यों से अपेक्षा करते हैं कि वे सदन में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय संसदीय गरिमा बनाए रखें।

बिरला ने कहा कि वह नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार सभी सदस्यों को सदन में अपने महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने का अवसर देने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा प्रयास रहेगा कि सदन में बहस इस प्रकार से हो कि इससे संसद की गरिमा पर कोई आंच न आए, चाहे वह सत्ता पक्ष के सदस्य हों या विपक्ष के।’’

बूंदी और क्षेत्र के कई गांवों में लोग बिरला की विजय रैली के दौरान सड़कों के दोनों ओर खड़े थे। बूंदी शहर कोटा संसदीय सीट का हिस्सा है।

बिरला ने कहा कि वह इस क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग विकसित करने का प्रयास करेंगे, जो बासमती चावल की विशेष किस्म के लिए पहचाना जाता है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news