ताजा खबर

महाराष्ट्र कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए आवेदन मांगे, आवेदकों से लेंगे 20 हजार रुपये
06-Jul-2024 10:40 PM
महाराष्ट्र कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए आवेदन मांगे, आवेदकों से लेंगे 20 हजार रुपये

मुंबई, 6 जुलाई। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने शनिवार को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से टिकट के लिए आवेदन मांगे हैं।

प्रदेश कांग्रेस ने एक बयान में कहा कि सामान्य वर्ग के दावेदारों को आवेदन के साथ पार्टी कोष में 20,000 रुपये देने होंगे, जबकि महिलाओं और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 10,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

इसमें कहा गया है कि ये आवेदन 10 अगस्त तक पार्टी की जिला इकाइयों में जमा करने होंगे। पार्टी ने अपने पदाधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची अद्यतन की जाए और उन मतदाताओं की सहायता की जाए जो नाम, पते आदि के संबंध में मतदाता सूची में बदलाव चाहते हैं।

इसने पार्टी कार्यकर्ताओं से पहली बार के मतदाताओं के पंजीकरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी कहा। महा विकास आघाडी में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) शामिल हैं।(भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news