ताजा खबर

समाज सेवा में गोपबंधु दास का योगदान अविस्मरणीय : राष्ट्रपति मुर्मू
07-Jul-2024 10:26 AM
समाज सेवा में गोपबंधु दास का योगदान अविस्मरणीय : राष्ट्रपति मुर्मू

भुवनेश्वर, 6 जुलाई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को कहा कि उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास का समाज सेवा, साहित्य, शिक्षा और पत्रकारिता में योगदान अविस्मरणीय है।

वह यहां दास की 96वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

मुर्मू ने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि कोई व्यक्ति कितना लंबा जीवन जीता है, बल्कि यह मायने रखता है कि वह किस तरह का जीवन जीता है। यानी किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा का मूल्यांकन उसके समाज और देश के प्रति योगदान के आधार पर ही किया जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह आश्चर्यजनक है कि पंडित गोपबंधु दास ने अपने छोटे से जीवनकाल में विभिन्न अच्छे कार्य किए।’’

मुर्मू ने कहा कि दास अच्छी तरह जानते थे कि कोई भी समाज या राष्ट्र उचित शिक्षा के बिना प्रगति नहीं कर सकता है और इसीलिए उन्होंने पुरी जिले के सत्यबाड़ी में मुक्ताकाश स्कूल की स्थापना की, जिसे वन विद्यालय के रूप में भी जाना जाता है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news