ताजा खबर

जहरीला मशरूम खाने से दो साल की बच्ची की मौत, 8 बीमार अस्पताल दाखिल
07-Jul-2024 11:24 AM
जहरीला मशरूम खाने से दो साल की बच्ची की मौत, 8 बीमार अस्पताल दाखिल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 7 जुलाई। जंगल से तोड़कर लाया गया जहरीला मशरूम खाने से दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि परिवार के 8 लोग तबीयत खराब हो गई। बीमार लोगों को इलाज के लिए मरवाही के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मरवाही के नवाटोला के अशोक चंद्रा के घर शुक्रवार की शाम जंगल से तोड़कर लाए गए मशरूम की सब्जी बनाई गई थी। उसे परिवार के सभी सदस्यों ने खाया। खाने के बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी और बेचैनी होने लगी। दो साल की सिद्धि चंद्रा की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। शनिवार को उसे परिवार के लोग तुरंत मरवाही चिकित्सालय लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाकी लोगों की सेहत में सुधार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ज्ञात हो कि बरसात के दिनों में प्राकृतिक रूप से उगने वाले मशरूम की सब्जियों को लोग जंगल, बाड़ियों से तोड़कर इन दिनों सब्जियों के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। मशरूम बाजार में भी बिकने आ रही है। मगर जंगलों में उगने वाले कुछ मशरूम जहरीले होते हैं। कुछ जहरीले मशरूम खाने से किसी व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। जहरीले मशरूम को खाने के लिए सुरक्षित बनाने का कोई तरीका नहीं है। उन्हें पका कर, भिगोकर, छीलकर या सुखाकर भी जहर से छुटकारा नहीं पाया जा सकता। जहरीले मशरूम के तने में सफेद छल्ले बने होते हैं और उस पर धब्बे भी ज़्यादा होते हैं। जिस मशरूम का ऊपरी हिस्सा नुकीला हो, वह भी जहरीला होता है। हालांकि, डेथ कैप मशरूम नुकीला नहीं बल्कि गोल होता है, जिसे खाना वर्जित है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news