ताजा खबर

लापता पत्नी की तलाश में पति ने अजगर को काटा, पेट में मिला शव
07-Jul-2024 12:50 PM
लापता पत्नी की तलाश में पति ने अजगर को काटा, पेट में मिला शव

इंडोनेशिया में एक अजगर के पेट के भीतर एक महिला मृत अवस्था में पाई गई है.

सांपों के इंसानों को खाने के मामले कम ही नज़र आते हैं, लेकिन इंडोनेशिया में पिछले एक महीने में यह इस तरह का दूसरा मामला है.

ताज़ा मामला दक्षिण सुलावेसी प्रांत के सितेबा गांव का है.

इंडोनेशियाई पुलिस के अनुसार मंगलवार को सिरियाती नाम की 36 साल की एक महिला अपने बच्चे की दवा लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वो लापता हो गईं.

बाद में उनके पति आदियांसा ने अधिकारियों को बताया कि गांव में अपने घर से 500 मीटर की दूरी पर उन्हें सिरियाती की चप्पलें और अन्य कपड़े मिले हैं.

बीबीसी इंडोनेशिया सेवा से बात करते हुए स्थानीय पुलिस प्रमुख इदुल ने कहा कि पति आदियांसा को एक ज़िंदा अजगर मिला, जिसका उन्होंने सिर काट दिया.

अजगर का फूला हुआ पेट देखकर उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने अजगर का पेट काट दिया. पेट के भीतर उन्हें अपनी पत्नी का शव दिखा, जो मर चुकी थीं.

इससे पहले जून की शुरुआत में, दक्षिण सुलावेसी के एक अन्य ज़िले में पांच मीटर लंबे एक अजगर ने एक महिला को निगल लिया था.

इस घटना के बाद यहां की पुलिस ने आम नागरिकों को सलाह दी थी कि अजगर फिर से हमला कर सकता है, ऐसे में वो सुरक्षा के लिहाज़ से हमेशा अपने पास एक चाकू रखें.

क्यों बढ़ रहे हमले?


दक्षिण सुलावेसी पर्यावरण संस्थान से जुड़े पर्यावरणविदों का मानना ​​है कि जंगलों की कटाई और जानवरों के हमलों के बीच एक मजबूत संबंध है.

संस्थान के निदेशक मोहम्मद अल अमीन ने बीबीसी को बताया कि इस इलाक़े में खनन और खेती के लिए ज़मीन से पेड़ों की कटाई का चलन काफी बढ़ गया है.

उन्होंने कहा, "नतीजा ये होता है कि जब इन जानवरों के पास खाने के विकल्प कम होने लगते हैं तो, शिकार की तलाश में वो आबादी वाले इलाक़ों में आ जाते हैं, यहां तक कि वो इंसानों पर भी सीधा हमला करते हैं."

पुलिस प्रमुख इदुल ने कहा कि लोगों को आशंका है कि हो सकता है कि जंगली सूअरों के कारण अजगर रास्ते में छिपा हुआ था.

अजगर जंगली सूअरों को निशाना बनाते हैं, हालांकि अब यहां के जंगलों में सूअरों की संख्या भी कम हो रही है.

पुलिस प्रमुख इदुल ने लोगों से अपील की है कि जंगलों के आसपास के इलाक़ों में अकेले आने जाने से बचें.

सांप इंसान को कैसे खा सकता है?


इंडोनेशिया में लोगों की जान लेने वाले अजगर, जालीदार अजगर हैं. ये अजगर अक्सर बहुत लंबे होते हैं. इनकी लंबाई 10 मीटर से भी ज्यादा हो सकती है.

इन अजगरों की ताकत की तुलना इंसानों से नहीं की जा सकती, ये बहुत शक्तिशाली होते हैं.

ये अजगर घात लगाकर हमला करते हैं. ये पहले अपने शिकार को चारों ओर से लपेट लेते हैं और उसे कुचल देते हैं.

चारों तरफ से लपेटने की वजह से व्यक्ति का सांस टूट जाता है और उसकी हृदय गति रुक जाती है. इसके बाद अजगर उसे ढीला करते हैं और फिर धीरे-धीरे उसे पूरा निगल जाते हैं.

अजगर का जबड़ा बहुत लचीला होता है, इसलिए उसमें बड़े से बड़ा शिकार भी आसानी से समा जाता है.

मैरी-रूथ लो अजगरों की विशेषज्ञ हैं और सिंगापुर वन्यजीव अभ्यारण्य में संरक्षण और अनुसंधान अधिकारी हैं.

उन्होंने बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि अजगर के लिए शिकार को खाने में हड़्डियां परेशानी का सबब होती हैं.

वो कहती हैं, "अजगर स्तनधारी जीवों का शिकार कर सकते हैं. वो कभी-कभी मगरमच्छों और रेंगने वाले जीवों का भी शिकार करते हैं. आम तौर पर वो चूहे और अन्य छोटे जानवर खाते हैं."

"लेकिन जब वो एक निश्चित लंबाई के हो जाते हैं, तो ऐसा लगता है कि चूहों से उनका काम नहीं चल सकता. वो अपने बराबर के शिकार को भी खा सकते हैं. इसमें सूअर और गाय जैसे जानवर भी हो सकते हैं." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news