राष्ट्रीय

'नमो भवन' पर राजद का तंज, 'रोजगार भवन' और 'किसान भवन' कब बनेगा ?
07-Jul-2024 4:20 PM
'नमो भवन' पर राजद का तंज, 'रोजगार भवन' और 'किसान भवन' कब बनेगा ?

पटना, 7 जुलाई । भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के 'नमो भवन' निर्माण वाले सुझाव पर राजनीति गरमा गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जिस सीट पर 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं, वहां 'नमो भवन' का निर्माण किया जाएगा। निशिकांत दुबे के बयान पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जहां पर इंडिया गठबंधन को 60 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं, वहां पर कौन से भवन का निर्माण किया जाएगा? उन्होंने आगे कहा, ''इस देश को नियम, कानून और संविधान से चलाने के लिए हर एक पार्टी के सांसद ने संकल्प लिया है। जो अयोध्या भवन बना हुआ है, वहां तो जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया।

वहां तो जीत नहीं पाए तो अब 'नमो भवन' बनाकर क्या करेंगे? 'हर-हर मोदी, घर-घर मोदी' तो खत्म हो गया है।'' उन्होंने कहा, ''ये बताइए कि रोजगार देने वाला भवन कहां बनेगा? किसान भवन कहां बनेगा? जिनके मेहनत और पसीने से सबका पेट भरता है। इसका जवाब दीजिए।'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ''राहुल गांधी को पूरा देश उम्मीदों से देख रहा है। वो जो कुछ भी बोल रहे हैं, उसकी ऊर्जा, नौजवानों, किसानों और महिलाओं में देखी जा रही है। इसलिए, राहुल गांधी की यह बात सत्य है कि भाजपा इस बार गुजरात में हारने वाली है।'' --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news