राष्ट्रीय

गाजियाबाद में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत
08-Jul-2024 5:09 PM
गाजियाबाद में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत

गाजियाबाद, 8 जुलाई । गाजियाबाद के सिंहानी गेट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रिटायर्ड इंस्पेक्टर की गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा है या आत्महत्या, इसकी जांच पुलिस कर रही है। रामेश्वर दयाल (75) पुलिस से रिटायर्ड थे और अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के नेहरू नगर में रह रहे थे। इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान अपने डबल बैरल बंदूक को रामेश्वर ने जमा करा दिया था। सोमवार को ही वह बंदूक लेकर घर आए थे।

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में रहने वाले रिटायर्ड इंस्पेक्टर रामेश्वर दयाल की मौत की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि घटना सोमवार दोपहर की है। जांच में पता चला है कि रामेश्वर दयाल ने चुनाव के दौरान अपनी बंदूक थाने में जमा करवा दी थी और सोमवार को ही वह थाने से अपनी बंदूक को रिलीज कराकर घर लाए थे। बताया जा रहा है कि घर के बरामदे में बैठकर वह अपनी बंदूक को साफ कर रहे थे। उस समय उनके आसपास कोई भी नहीं था। अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर घरवाले बाहर आए तो उन्होंने देखा कि रामेश्वर दयाल जमीन पर गिरे पड़े हैं और उन्हें गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि जब वह अपनी दोनाली बंदूक को साफ कर रहे थे तो अचानक गोली चल गई, जिसकी वजह से घटना हुई है। फिलहाल पुलिस मामले में हादसा और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news