राष्ट्रीय

केसी त्यागी ने जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा
01-Sep-2024 1:06 PM
केसी त्यागी ने जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

पटना, 1 सितंबर । जनता दल (यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने "निजी कारणों से" इस्तीफा देने की बात कही है। उनका इस्तीफा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की तरफ से स्वीकार कर लिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आफाक अहमद खान ने केसी त्यागी के इस्तीफे की जानकारी देते हुए राजीव रंजन प्रसाद को नया प्रवक्ता बनाये जाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिले दिशा-निर्देशों के बाद लिया गया है। जदयू की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है, "प्रदेश के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। इससे पहले यह पद के.सी. त्यागी संभाल रहे थे, जिन्होंने निजी कारणों से इस पद से इस्तीफा दे दिया था।" नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले अनुभवी नेता के.सी. त्यागी ने पार्टी में लंबे समय तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। वह अक्सर कई समाचार चैनलों पर जदयू का पक्ष रखते दिखाई देते थे।

उनकी भूमिका जदयू के विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के रुख को स्पष्ट के लिए उल्लेखनीय थी। हालांकि, बताया जा रहा है कि के.सी. त्यागी ने हाल ही में कई मुद्दों पर अपना रुख स्वतंत्र रखा था, जिसके चलते कथित तौर पर पार्टी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। बता दें, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी-एसटी आरक्षण मुद्दे और इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर त्यागी के विचार पार्टी के आधिकारिक बयान से अलग थे। उनका रुख इंडिया गठबंधन के नेताओं के रुख जैसा था। उन्होंने कई मौकों पर पार्टी नेतृत्व या अन्य वरिष्ठ नेताओं से परामर्श किए बिना बयान जारी किए थे। इस कारण पार्टी के भीतर असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। - (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news