मनोरंजन

कृतिका कामरा की 'बंबई मेरी जान' को एक साल पूरे, एक्टर बोलीं- ऐसा किरदार हमेशा आपके साथ रहता है
24-Sep-2024 3:00 PM
कृतिका कामरा की 'बंबई मेरी जान' को एक साल पूरे, एक्टर बोलीं- ऐसा किरदार हमेशा आपके साथ रहता है

मुंबई, 24 सितंबर । अपने शो 'बंबई मेरी जान' के रिलीज होने के एक साल पूरे होने पर अभिनेत्री कृतिका कामरा ने कहा कि हबीबा उन भूमिकाओं में से एक है, जो हमेशा कायम रहेगी। इस तरह की कहानियों का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है। "बंबई मेरी जान" में अभिनेत्री कृतिका ने बोल्ड महिला हबीबा की भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, "एक साल बाद 'बंबई मेरी जान' को वापस देखना अकल्पनीय है। हबीबा का किरदार निभाना एक अविस्मरणीय एवम् शानदार अनुभव था। मुझे अभी भी सेट पर शो खत्म होने के बाद मिला प्यार याद है।" कृतिका ने कहा, "हबीबा उन भूमिकाओं में से एक है, जो आपके साथ हमेशा रहती है।

मुझे इस तरह की कहानी का हिस्सा होने पर बहुत गर्व है।" कृतिका ने दो साल पूरे कर चुकी फिल्म हश हश का भी जिक्र किया। इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला, सोहा अली खान और शहाना गोस्वामी जैसी एक्ट्रेसेज ने काम किया था। उन्होंने कहा, " 'हश हश' एक यादगार यात्रा थी। अविश्वसनीय सह-कलाकारों के साथ काम करना और एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात थी, जिसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा। शो को दो साल से जो प्यार मिला है, वह अब भी मुझे हैरान करता है।" अभिनेत्री ने कहा, "इन दोनों शो ने सशक्त भूमिकाएं प्रदर्शित करने का एक अविश्वसनीय अवसर दिया।"

कृतिका का इरादा भविष्य में अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का है। कहती हैं, "बंबई मेरी जान और हश हश दोनों ही मेरे लिए अद्भुत अनुभव थे और आगे क्या होगा, इसके लिए मैं उत्साहित हूं। मैंने हमेशा ऐसे किरदारों को चुनने में विश्वास किया, जो सीमाएं लांघती हैं और गहरी बात कह जाती हैं। मैं ऐसी ही कुछ हटकर कहानियों का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं।" जल्द ही वो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की फिल्म "मटका किंग" में दिखाई देंगी, जो मुंबई में शुरू हुए मटका जुए की जटिल दुनिया को दिखाती है। सीरीज में विजय वर्मा "मटका किंग" की मुख्य भूमिका में हैं। कृतिका ने शो 'कितनी मोहब्बत है' में आरोही शर्मा की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद उन्हें 'कुछ तो लोग कहेंगे', 'रिपोर्टर्स' और 'प्रेम या पहेली - चंद्रकांता' जैसे शो में देखा गया। 35 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत “मित्रों” से की, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी। वो प्रतीक गांधी के साथ “फॉर योर आइज़ ओनली” में भी काम कर रही हैं। --(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news