अंतरराष्ट्रीय

हसन नसरल्लाह को लेकर क्या कह रहे हैं इसराइल और हिज़्बुल्लाह
28-Sep-2024 8:04 AM
हसन नसरल्लाह को लेकर क्या कह रहे हैं इसराइल और हिज़्बुल्लाह

हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को एयर स्ट्राइक में कथित तौर पर निशाना बनाने के बाद इसराइल ने बेरूत में ताज़ा हमले किए हैं.

हालांकि एक इसराइली अधिकारी ने कहा है कि ये कहना जल्दबाज़ी होगी कि नसरल्लाह निशाना बन पाए हैं या नहीं.

बेरूत के दक्षिण में हिज़्बुल्लाह के गढ़ माने जाने वाले दाहियाह इलाक़े की कई इमारतों को निशाना बनाया गया है.

इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सज़ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा है कि हिज़्बुल्लाह के मुख्यालय पर ‘बेहद सटीक’ हमला किया गया. उन्होंने बताया कि आईडीएफ़ ये जांच कर रही है कि इस हमले के परिणाम क्या हैं.

हालांकि उन्होंने नसरल्लाह का नाम नहीं लिया है और न ही इसराइली सेना ने इसकी पुष्टि की है उनका निशाना वही थे.

वहीं हिज़्बुल्लाह ने एक बयान जारी कर बताया है कि बेरूत में इसराइल ने जिस इमारत को निशाना बनाया है वो उसका हथियार डिपो नहीं था और न ही उसने वहां कोई हथियार छिपाए थे. हिज़्बुल्लाह ने हसन नसरल्लाह को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि शुक्रवार को हुए हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है जबकि 91 लोग घायल हुए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news