राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के लोग बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी यहां आते हैं संग तोहफा लाते हैं
28-Sep-2024 4:59 PM
जम्मू-कश्मीर के लोग बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी यहां आते हैं संग तोहफा लाते हैं

 जम्मू, 28 सितंबर । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे। महारैली में पहुंची भारती ने कहा, जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू आते हैं तोहफा साथ लाते हैं। प्रधानमंत्री ने 10 साल में बहुत ज्यादा काम किया है, यही वजह है कि आज लोगों में इतना उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल के कार्यकाल में कई योजनाएं दी हैं।

जैसे कि गरीबों के लिए आयुष्मान योजना, लाडली योजना, किसान सम्मान निधि योजना। देश के करोड़ों लोगों को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त राशन मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 सालों में काफी बदलाव देखने को मिला है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले वर्षों में जम्मू में भी बदलाव देखने को मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में वहां रैली में आए एक शख्स ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री शेर हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का जब परिणाम घोषित किया जाएगा तब भाजपा अपने दम पर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जो योजनाएं जम्मू-कश्मीर के लिए लाए हैं, वह सभी योजनाएं हम तक पहुंची हैं।

किसान सम्मान निधि के तहत 2 हजार रुपए मिल रहे हैं। पेंशन जो पहले 200 रुपए मिलता था, अब एक हजार रुपए मिल रहा है। वहां मौजूद एक और शख्स ने कहा, हम प्रधानमंत्री के कार्यों से संतुष्ट हैं। हमें उम्मीद है कि भाजपा के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर का विकास होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपनी चुनावी सभा में विपक्ष पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा, आज 28 सितंबर है, साल 2016 में आज की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है। ये घर में घुसकर मारता है। आतंक के आकाओं को पता है कि अगर कुछ भी हिमाकत की तो मोदी पाताल से भी उन्हें खोज निकालेगा। -(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news