खेल

दिवांशी ने जीता दूसरा स्वर्ण, महिला 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में भारत का क्लीन स्वीप
05-Oct-2024 2:03 PM
दिवांशी ने जीता दूसरा स्वर्ण, महिला 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में भारत का क्लीन स्वीप

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर   पिस्टल निशानेबाज दिवांशी ने लीमा में चल रही अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल/शॉटगन में महिलाओं की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता, जिससे भारत ने इस स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया। जूनियर निशानेबाजों ने दो स्वर्ण सहित पांच और पदक अपने खाते में जोड़े। सूरज शर्मा ने जूनियर पुरुष स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता, जबकि मुकेश नेलावल्ली, जिनके पास पहले से ही इस प्रतियोगिता में चार स्वर्ण पदक हैं, को इस स्पर्धा में कांस्य पदक मिला।

दिवांशी ने जूनियर महिला स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में 600 में से 564 अंक हासिल किए, जिससे वह टीम की साथी परीशा गुप्ता से आगे रहीं, जिन्होंने 559 अंक हासिल किए। मानवी जैन के 557 अंक ने इस स्पर्धा में भारत का क्लीन स्वीप सुनिश्चित किया- जो प्रतियोगिता में पहली बार हुआ। भारत ने चौथा स्थान भी प्राप्त किया, क्योंकि शिखा चौधरी ने 554 अंक प्राप्त किए, जिससे वह एस्टोनिया की मार्जा किर्स से एक अंक आगे रहीं। इसी तरह पुरुष स्पर्धा में सूरज शर्मा ने 571 अंक प्राप्त किए, तथा पोलैंड के इवान राकिस्टस्की से आगे रहे, जिन्होंने 568 अंक प्राप्त कर रजत पदक जीता।

मुकेश ने भी 568 अंक प्राप्त किए, लेकिन काउंटबैक में कांस्य पदक जीता। हरसिमर सिंह रत्था (565), राजवर्धन सिंह पाटिल (562) तथा प्रद्युम्न सिंह (562) क्रमशः सातवें, आठवें तथा नौवें स्थान पर रहे। जूनियर महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में मेलविना जोएल ग्लैडसन (617.5) 14वें स्थान पर रहकर सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहीं। प्राची गायकवाड़ (616.7), ख़ुशी (615.1) और आध्या अग्रवाल (614.2) तथा अनुष्का थोकुर (611.9) क्रमशः 19वें, 26वें, 27वें तथा 35वें स्थान पर रहीं। मेलविना, प्राची और अनुष्का का संयुक्त स्कोर 1846.1 रहा, जिससे उन्हें प्रोन में टीम स्पर्धा में छठा स्थान मिला। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news