खेल

मैदान पर अलग ही रंग में होते हैं बुमराह - जयवर्धने
23-Jun-2020 4:26 PM
मैदान पर अलग ही रंग में होते हैं बुमराह - जयवर्धने

नई दिल्ली, 23 जून। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीम है- मुंबई इंडियंस। पिछले साल रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल मैच में महज एक रन से हराकर चौथी बार यह खिताब जीता था। मुंबई की अपना शैली है, वह किसी विस्फोटक अंदाज के साथ टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ते। 2010 में भी वह इसी तरह बहुत धीमे-धीमे आगे बढ़े थे। 2013 में भी वे फाइनल में पहुंचे और शीर्ष पर रहे। तब से टीम ने कभी फाइनल नहीं हारा है। टीम हर एक साल छोड़कर खिताब जीतती रही है। टीम के प्रमुख कोच महेला जयवर्धने ने हाल में मुंबई इंडियंस और इसके खिलाडिय़ों को लेकर कई बातें शेयर कीं।

महेला जयवर्धने ने सोनी टेन पिटस्टॉप से बातचीत में कहा, वह अलग-अलग क्षमताओं वाले खिलाडिय़ों को ड्रेसिंग रूम में मैनेज करने का काम करते हैं, ताकि वे अपना बेस्ट दे सकें। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी की अलग खासियत है। आपको बस उन्हें अभिव्यक्त होने देना है। 

जयवर्धने ने कहा, आपको ऐसा वातावरण तैयार करना होता है कि सारे खिलाड़ी मिलकर परफॉर्म कर सकें। आप इन सभी खिलाडिय़ों का मैनेजर होना होता है। उन्होंने कहा, कुछ खिलाड़ी मैदान में और कुछ बाहर कुछ और होते हैं। जब जसप्रीत बुमराह मैदान पर जाते हैं तो उनका रंग अलग होता है। जसप्रीत बुमराह वैसे तो शांत रहते हैं, लेकिन जब वह मैदान पर उतरते हैं तो अलग ही स्तर के जोश से भर जाते हैं।

उन्होंने कहा, हार्दिक पांड्या थोड़े लाउड हैं और मैदान पर भी वह लाउड ही रहते हैं। ड्रेसिंग रूम में हमारे पास कुछ चमत्कारिक खिलाड़ी हैं। बेहद प्रतिभाशाली। इनसे मिलना और इन्हें मैनेज करना अच्छा अनुभव है।

महेला जयवर्धने 2017 से टीम के साथ जुड़े हैं और वह टीम को दो खिताब जितवा चुके हैं। वहीं, जयवर्धने ने कहा कि एक स्वाभाविक कप्तान होने के अलावा रोहित शर्मा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने से पहले काफी सारी जानकारी इक_ा करते हैं। (एजेंसी)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news