ताजा खबर

तहसीलदार की रिपोर्ट पर यू ट्यूब चैनल चलाने वाले तीन पर अपराध दर्ज
09-Jul-2020 9:36 PM
तहसीलदार की रिपोर्ट पर यू ट्यूब चैनल चलाने वाले तीन पर अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 जुलाई।
मुंगेली जिले की पुलिस ने तहसीलदार की रिपोर्ट पर यू ट्यूब में न्यूज चैनल चलाने वाले तीन लोगों के खिलाफ जबरदस्ती वसूली में विफल होने के बाद गलत समाचार प्रसारित करने के आरोप में अपराध दर्ज किया है।

मुंगेली तहसीलदार ने अमित सिन्हा ने रिपोर्ट में कहा है कि कुछ दिन पहले उन्हें सूचना मिली कि गोपतपुर ग्राम में अज्ञात लोग अवैध उत्खनन कर रहे हैं। जानकारी मिलने पर खनन में लिप्त कोटवार कृष्ण कुमार को उन्होंने निलम्बित कर दिया। इसकी सूचना एसडीएम को दी गई। घटना के कुछ दिन बात यू ट्यूब चैनल आरजे रमझाझर के सम्पादक पुखराज सिंह तथा रिपोर्टर संदीप कुमार पात्रे और नीलकमल सिंह ने कलेक्टर परिसर में उक्त अवैध खनन को प्रश्रय देने का आरोप लगाया और समाचार प्रसारित नहीं करने के एवज में रुपये की मांग की। रुपये देने से इंकार करने पर उन्होंने प्रशासन और मेरी पद की छवि धूमिल करने के लिये किसी तथ्य के बिना दुष्प्रचार किया। प्रार्थी ने रिपोर्ट देर से लिखवाने का कारण व्यस्त होना बताया है। 

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 384 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news