ताजा खबर

हत्या-लूट में सफलता पर एसपी रायगढ़ सहित 33 अधिकारी-जवान सम्मानित
09-Jul-2020 10:30 PM
हत्या-लूट में सफलता पर एसपी रायगढ़ सहित 33 अधिकारी-जवान सम्मानित

डीजीपी अवस्थी ने दिया इन्द्रधनुष पुरस्कार, गृहमंत्री ने भी दी बधाई

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायगढ़, 9 जुलाई।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले किरोड़ीमल नगर स्थित आजाद चौक में 3 जुलाई शुक्रवार की दोपहर दो बजे फिल्मी स्टाईल में गोली चलाकर एटीएम वैन चालक की हत्या व गार्ड को गोली मारकर 14 लाख रुपए से भी अधिक लूट मामले में रायगढ़ पुलिस ने मात्र 10 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को नगद राशि सहित तीन हथियार तथा 26 जिंदा कारतूस के अलावा अन्य सामान के साथ बरामद करते हुए बडी कामयाबी हासिल की थी। छत्तीसगढ़ में पहली बार 10 घंटे के भीतर हत्या व लूट के खूंखार अपराधियों को दबोचने वाली रायगढ़ पुलिस को पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी द्वारा  सफलता पर धन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित करने रायपुर बुलाया गया था। कार्यक्रम के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपने रायपुर निवास में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं उनकी टीम को बुलाकर इस सफलता पर बधाई देते हुए पीठ थपथपाई है।  

आज सुबह पुलिस मेस रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में इन्द्रधुनष योजना के तहत जिला रायगढ़ एटीएम लूट की घटना का खुलासा करने वाले पुलिस अधिकारी व जवानों को इन्द्रधनुष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने कहा कि रायगढ़ पुलिस द्वारा प्रोफेशनल गिरोह को 10 घंटे के भीतर हथियार एवं लूट की पूरी रकम के साथ साहस और जोखिम उठाकर उत्कृष्ट कार्य कुशलता से पकड़े, ऐसा कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि कांस्टेबल से पुलिस अधीक्षक तक एक साथ मिलकर कार्य करते हैं तो रिजल्ट अच्छा आता है। रायगढ़ एटीएम लूट में कांस्टेबल से एसपी, आईजीपी तक सही दिशा में कार्य करने पर शीघ्र सफलता मिली है। वे राज्य के सभी जिलों में पुलिसिंग के कार्य पर संतोष जताया। 

इनका हुआ इंद्रधनुषी सम्मान
रायगढ़ के एटीएम लूट की घटना का शीघ्रतापूर्वक खुलासा पर इन्द्रधनुष पुरस्कार के लिये इन 33 अधिकारी व कर्मचारियों का चयन हुआ-  दीपांशु काबरा, आईजी बिलासपुर, संतोष कुमार सिंह, एसपी रायगढ़,  अभिषेक वर्मा, ए.एस.पी. रायगढ़, अविनाश ठाकुर सीएसपी रायगढ़, पुष्पेंद्र सिंह बघेल, डीएसपी यातायात रायगढ़, निरीक्षक एस.एन. सिंह, निरीक्षक युवराज तिवारी, निरीक्षक विवेक पाटले, निरीक्षक अमित सिंह, निरीक्षक अमित शुक्ला,  निरीक्षक डी.एस. मारकंडे,  उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल,  सउनि डीपी भारद्वाज, सउनि सोहनलाल साहु,  सउनि अर्जुन चंद्रा,  प्र.आर. 628 राजेश पटेल,  प्र.आर. 578 दुर्गेश सिंह,  प्र.आर. 68 धनेश्वर उरांव,  प्र.आर. 06 लोमेश राजपूत,  प्र.आर. 292 राजेंद्र पटेल,  आरक्षक 592 बृज लाल गुर्जर,  आर. 629 मुकेश साहू,  आर. 639 भूपेंद्र सिंह,  आर. 107 हेमप्रकाश सोन, आर. 428 बालचंद राव,   आर. 624 धर्मेंद्र सिंह ठाकुर,  आर. 254 राहुल सिदार,  आर. 628 अभिषेक द्विवेदी, आर. 278 विनय तिवारी,  आर. 411 विकास सिंह,  आर. 444 महेश पंडा,  आर. 199 मुरली मनोहर पटेल,  आर. 252 भुनेश्वर पटेल, जिला रायगढ़।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news