ताजा खबर

देखें VIDEO : बिना मास्क घूमने वालों की चित्रगुप्त ने देखी कुंडली, यमराज ने ली क्लास
11-Jul-2020 1:55 PM
देखें VIDEO : बिना मास्क घूमने वालों की चित्रगुप्त ने देखी कुंडली, यमराज ने ली क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जुलाई।
राजधानी रायपुर के लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने नुक्कड़ कलाकार आज से यहां के चौक-चौराहों पर यमराज और चित्रगुप्त के भेष में निकले हैं। वे यहां लोगों को कोरोना और उससे बचाव से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। नियमों को नहीं मानने वालों  की चित्रगुप्त कुंडली देख रहे हैं। यमराज भी जमकर क्लास ले रहे हैं। 

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और रायपुर यातायात पुलिस ने मिलकर यह जन-जागरूकता अभियान यहां शुरू किया है। यमराज और चित्रगुप्त बने कलाकार मास्क न पहनने वालों को आगाह भी कर रहे हैं कि उनकी लापरवाही उनके स्वयं व दूसरों के जीवन को संकट में डाल रही है। ये कलाकार सडक़ पर थूकने वाले और यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को भी बता रहे हैं कि उनकी लापरवाही उनके साथ दूसरों की जिंदगी में भी संकट डालती है।
 
रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी सौरभ कुमार के अनुसार कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को नियमित हाथ धोने, सडक़ पर न थूकने और मास्क लगाने पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने भी कहा जा रहा है। दुकानों में अनावश्यक भीड़ न लगाने की समझाइश भी दी जा रही है। मास्क न पहनने वालों को मुफ्त में मास्क भी दिए जा रहे हैं। इसके बाद भी लापरवाही बरतने पर सख्ती बरतते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news