ताजा खबर

कवर्धा की 71 लाख की लूट, एक फरार आरोपी भिलाई लॉज से बंदी
11-Jul-2020 3:26 PM
कवर्धा की 71 लाख की लूट, एक फरार आरोपी भिलाई लॉज से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 जुलाई।
जिला कबीरधाम में हुए 71 लाख लूट का फरार आरोपी नारायण चंद्रवंशी को पुलिस ने आज सुबह पॉवर हाउस नंदनी रोड स्थित एसके सेवन लॉज में दबिश देकर पकड़ा है। ज्ञात हो कि इस मामले के 6 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं 2 फरार थे।

नगर पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर ने बताया कि आज सुबह 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कवर्धा के 71 लाख रुपए की लूट का एक आरोपी नारायण चंद्रवंशी पॉवर हाउस नंदनी रोड स्थित एसके 7 लॉज ठहरा हुआ है। छावनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नारायण चंद्रवंशी को धर दबोचा।

बताया जा रहा है कि आरोपी नारायण रायपुर अपने वकील से मुलाकात करने के लिए गया हुआ था। लौटते समय  आराम करने के लिए लॉज में रुक गया। परंतु होटल के मैनेजर ने इसकी सूचना छावनी पुलिस को दी। खबर लगने पर मौके पर पुलिस पहुंची। जिसे देख नारायण होटल के छत से कूद कर भागने का प्रयास कर रहा था।

नारायण चंद्रवंशी (25) लोहारा रोड रामनगर कवर्धा का रहने वाला है। कवर्धा की लूट की घटना में सह आरोपी था, जिसे पुलिस तलाश कर रही थी।

गौरतलब हो कि कवर्धा में प्लान के तहत राइस मिलर मुंशी से 71 लाख लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें एक निलंबित आरक्षक दिलीप चंद्रवंशी और राइस मिलर मुंशी मनोज कश्यप भी है। उसके बाद से नारायण फरार चल रहा था। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने करीब 68 लाख रुपये बरामद किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news