ताजा खबर

रायगढ़ में पहली कोरोना मौत, जांजगीर का रहने वाला
11-Jul-2020 4:34 PM
रायगढ़ में पहली कोरोना मौत,  जांजगीर का रहने वाला

6 नए की हुई पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जुलाई।
रायगढ़ जिले में कोरोना से मौत का पहला मामला सामने आया है। मृतक पड़ोसी जिले जांजगीर का रहने वाला है। जिसका इलाज रायगढ़ कोविड़ अस्पताल में चल रहा था। इससे पहले भी रायगढ़ के एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। किंतु वह रायपुर में इलाज करा रहा था और वहीं उसकी मृत्यु हुई थी।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 6 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। जिसमें लैलूंगा ब्लाक से 3, बरमकेला से एक, तमनार से एक और धर्मजयगढ़ से एक मरीज शामिल है। इसके अलावा जांजगीर चांपा का मरीज रायगढ़ के जीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई जिसकी पुष्टि रायगढ़ के सीएमएचओ एस एन केसरी ने की है नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जो ग्राम पंचायत ढोर्रोबीजा क्वारँटीन सेंटर में थे। तीनो व्यक्ति कंझारी के रहने वाले हैं। जो प्रवासी मजदूर हैं। कुछ दिन पहले ही झाँसी से वापस आए थे। कल राज्य में 146 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई वहीं 68 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news