ताजा खबर

रायगढ़ के डेढ़ दर्जन गांवों में संक्रमण का खतरा, झोलाछाप डॉक्टर घूम-घूमकर कर रहा था कोरोना इलाज
11-Jul-2020 4:37 PM
रायगढ़ के डेढ़ दर्जन गांवों में संक्रमण का खतरा, झोलाछाप डॉक्टर घूम-घूमकर कर रहा था कोरोना इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जुलाई।
शुक्रवार की शाम  रायगढ़ जिले में 6 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें लैलूंगा के 3, धरमजयगढ से 1, तमनार से 1 और बरमकेला से 1 मरीज है। इन सब में बरमकेला का मरीज महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस मरीज का इलाज एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था। डॉक्टर बगैर किसी एहतियात के हफ्तेभर तक उसका इलाज करता रहा। मरीज की हालत नहीं सुधरी तो वह अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में उसकी बीमारी पुष्ट हुई है। चिंता की बात तो ये है कि कोरोना पॉजीटिव मरीज का इलाज करने वाला डॉक्टर बरमकेला क्षेत्र के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में घूम-घूमकर इलाज कर चुका है। इससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढऩे की संभावना अधिक है। युवक की ट्रेवल हिस्ट्री भी स्वास्थ्य विभाग खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि युवक सराईपाली से लौटा था। 

मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला क्षेत्र के मौहापाली गांव का मरीज कोरोना संक्रमित हुआ है। कुछ दिन पहले उसे सर्दी-बुखार की षिकायत हुई थी। जिसका इलाज हट्टापाली गांव का रहने वाला झोलाछाप डॉक्टर हरिराम चैहान कर रहा था। बार-बार युवक को वह मामूली दवाई दे देता और दिलासा देता कि उसकी बीमारी ठीक हो जाएगी। लेकिन बीमार युवक की हालत में सुधार नहीं आई। जबकि डॉक्टर ने कभी भी उसे अस्पताल जाने की हिदायत नहीं दी। वहीं जब युवक की हालत नहीं सुधरी तो वह अस्पताल चला गया, जहां ग्रामीण युवक में कोरोना पुष्टि हुई है। संक्रमण काल के इस दौर में भी झोलाछाप डॉक्टरों का वर्चस्व बरकरार है। ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप घूम-घूमकर इलाज कर रहे हैं। उन्हें संरक्षण देने में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी लगे हुए हैं।
 
इन गांवों में संक्रमण फैलने का खतरा 
हट्टापाली का रहने वाला झोलाछाप डॉक्टर हरिराम चौहान आसपास के दर्जनों गांव में घूम-घूमकर इलाज करता है। संचार क्रांति डॉट कॉम को मिली जानकारी के अनुसार उक्त डॉक्टर लंबे समय से ग्रामीण अंचलों में डॉक्टरी कर रहा है। वर्तमान में बरमकेला क्षेत्र के मौहापाली, हट्टापाली, जगदीशपुर, छिंदपतेरा, खैरडीपा, करपी, परधियापाली, कर्रामाल, कालाखूंटा, अमलीपाली समेत लगभग डेढ दर्जन गांवों में वह घूम चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news