ताजा खबर

कोरोना संकट, सरकार ने अंतिम वर्ष की कॉलेज परीक्षा पर कुलपतियों से राय मांगी
11-Jul-2020 5:12 PM
कोरोना संकट, सरकार ने अंतिम वर्ष की कॉलेज परीक्षा पर कुलपतियों से राय मांगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जुलाई।
सरकार ने कॉलेजों की अंतिम वर्ष की परीक्षा के आयोजन को लेकर कुलपतियों से राय मांगी है। बताया गया कि सभी विश्वविद्यालयों से अभिमत आने के बाद परीक्षाओं के आयोजन पर सरकार फैसला लेगी। 

कोरोना का फैलाव तेजी से हो रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि स्नातक और स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी। ये परीक्षाएं कब और किस तरह होंगी। इसको लेकर चर्चा चल रही है। तकनीकी विवि ने इंजीनियरिंग-पॉलीटेक्निक कॉलेजों की परीक्षाएं ऑनलाइन करने का फैसला लिया है। 
सूत्रों के मुताबिक बीए-बीकॉम और अन्य विषयों की परीक्षाएं ऑनलाइन हो पाना संभव नहीं है। वजह यह है कि अंतिम वर्ष में प्रदेश में करीब एक लाख विद्यार्थी हैं। कॉलेज भी दूर दराज हैं। ऐसे में कोरोना के बीच अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन चुनौतीपूर्ण हो गया है।  विभाग ने इस सिलसिले में सभी कुलपतियों से राय मांगी है। इसके आधार पर जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग की बैठक होगी और परीक्षा के आयोजन पर निर्णय लिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि स्नातक प्रथम वर्ष और सेकेंड ईयर की बची हुई परीक्षाओं का रिजल्ट हो चुकी परीक्षाओं, आंतरिक मूल्यांकन और रिपोर्ट के आधार पर जारी किया जाएगा। राज्य में नए छात्रों को एडमिशन देने के बाद 1 सितंबर से कक्षाएं संचालित की जाएगी, जबकि पूराने छात्रों की कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू की जाएगी। इसके लिए संबंधित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की तरफ से आदेश जल्द जारी किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news