ताजा खबर

कल सुबह कोरोना भारत में बनेगा मिलियनोयर ?
16-Jul-2020 9:00 AM
कल सुबह कोरोना भारत में बनेगा मिलियनोयर ?

इस महीने दुनिया में रोज 2 लाख नए केस 

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 70 हजार 179 हो गई है. 24 घंटे में संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 32,607 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को 29 हजार 917 मरीज और सोमवार को 28 हजार 178 केस सामने आए थे. एक दिन में 615 मरीजों की जान भी गई है. वहीं, मुंबई में बुधवार को 1390 केस मिले और 62 लोगों की मौत हुई. शहर में संक्रमितों की संख्या 96,253 हो गई है और 67,830 डिस्चार्ज हो चुके हैं. यहां 22,959 एक्टिव केस हैं. अब तक 5464 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में 24 घंटों में कोरोना से 20,646 लोग रिकवर हुए हैं. रिकवर मामलों की कुल संख्या अब 6 लाख 13 हजार 669 हो गई है. रिकवरी रेट अब 63.24% हो गई है.

भारत, अमेरिका, ब्राजील और रूस में कुल मिलाकर इस समय 72 लाख से अधिक केस हैं. यह दुनिया के कुल केस का 53% से ज्यादा है. सबसे ज्यादा 35.80 लाख केस अमेरिका में हैं. ब्राजील में बुधवार देर रात तक 19.40 लाख केस हो चुके थे. भारत 9.68 लाख और रूस 7.46 लाख केस के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. पेरू 3.33 लाख केस के साथ पांचवें नंबर पर है. दुनिया में अब तक 1.36 करोड़ केस आ चुके हैं

कोरोना वायरस की रफ्तार जुलाई में और तेज हो गई है. इस महीने दुनिया में रोज तकरीबन 2 लाख नए केस आ रहे हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 67 हजार केस आए हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 30 हजार केस आए. यह भारत में एक दिन में आए सबसे अधिक केस हैं. अधिक केस आने के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है. रूस में जुलाई के महीने में केस कुछ घटे हैं. हालांकि, वह सबसे अधिक केस के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर बना हुआ है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news