ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना 54 सौ पार
20-Jul-2020 4:33 PM
प्रदेश में कोरोना 54 सौ पार

मौतें-24, एक्टिव-1626, डिस्चार्ज-3775

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जुलाई।
प्रदेश में कोरोना मरीज 54 सौ पार हो गए हैं। बीती रात एक साथ पहले 159 नए पॉजिटिव मिले। इसके बाद देर रात 18 और नए पॉजिटिव पाए गए। इस तरह बीती रात तक 177 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 54 सौ 7 हो गई है। इसमें 24 लोगों की जान जा चुकी हैं। 16 सौ 26 एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है। 37 सौ 75 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज हो गए हैं।  

प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं और रायपुर समेत अधिकांश  जिलों में इसके मरीज मिलने लगे हैं। जारी बुलेटिन के मुताबिक रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 11 सौ 96 कोरोना मरीज हैं। इसमें 6 की मौत हो चुकी है। 635 एक्टिव हैं और 545 डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसी तरह बीती रात तक मिले नए पॉजिटिव को मिलाकर दुर्ग जिले में 316, नांदगांव में 440, बलौदाबाजार में 310, बिलासपुर में 436, कोरबा में 364, जांजगीर-चांपा में 339 कोरोना मरीज हो गए हैं। हालांकि इन जिलों में भी भर्ती के साथ कई मरीज ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं।
 
स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है और यह प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच हो सके। फिलहाल प्रदेश में 2 लाख 44 हजार के आसपास सैंपलों की जांच पूरी कर ली गई है और आगे जांच जारी है। उनका कहना है कि जांच दायरा बढ़ाने से नए-नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इसमें प्रायमरी और सेकंडरी कांटेक्ट वाले ज्यादा हैं। जांच दायरा और बढऩे से आसपास या संपर्क में आने वालों की तेजी से पहचान होगी और उनका समय पर इलाज हो सकेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news