राष्ट्रीय

राजस्थान चीफ जस्टिस पॉजिटिव, सीएम ने किया ट्वीट
16-Aug-2020 9:19 AM
राजस्थान चीफ जस्टिस पॉजिटिव, सीएम ने किया ट्वीट

File Photo: Indrajit Mahanty and CM Ashok Gehlot

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती (Indrajit Mahanty) की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. इस बात की जानकारी सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शनिवार को ट्वीट कर दी है.

सीएम गहलोत ने लिखा, ”राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत महंती की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है. उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

हालांकि चीफ जस्टिस की ओर से आधिकारिक रूप में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस महंती ने शनिवार सुबह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाईकोर्ट परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण महाअभियान की शुरुआत की थी. इस अवसर पर हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश, महाधिवक्ता भी मौजूद थे.

राजस्थान में अब तक का कोरोना आंकड़ा

शनिवार रात 9 बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को 1287 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा 16 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या 13,863 हो गई है, जबकि अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 59 हजार 979 हो गई है. साथ ही शनिवार तक कोरोना से 862 मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा अब तक 8916 प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं.

अब तक देश का कोरोना आंकड़ा

देश में मामलों की संख्या बढ़कर 25,26,193 तक पहुंच गई है, जिसमें 6,68,220 एक्टिव केस जबकि 18,08,937 रिकवर्ड केस हैं. अब तक देशभर में 49,036 लोगों की कोरोनावायरस के चलते जान गई है.(tv9bharat)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news