राष्ट्रीय

महाराष्ट्र: पालघर में केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, हिल गया 10 किलोमीटर का इलाका!
18-Aug-2020 9:23 AM
महाराष्ट्र: पालघर में केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, हिल गया 10 किलोमीटर का इलाका!

महाराष्ट्र, 18 अगस्त। महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर इलाके में तारापुर इंडस्ट्रियल एरिया में नंडोलीया केमिकल फैक्‍ट्री में आग लगने के कारण धमाका हो गया है। न्‍यूज एजेंसी ANI के मुताबिक हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। पालघर के जिलाधिकारी कैलाश शिंदे के मुताबिक नंडोलीया ऑर्गेनिक कैमिकल्‍स फैक्‍ट्री में आग लगने से धमाका हुआ।

खबरों के मुताबिक इस धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सालवाड़, पाथल, बोईसर, तारापुर और आसपास के गांवों तक सुनाई दी। वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस विस्फोट के बाद कई किलोमीटर के इलाके में गैस रिसाव हुआ है। बताया जा रहा है कि केमिकल रिएक्शन की वजह से इंडस्ट्रियल एरिया के के टी जोन में यह विस्फोट हुआ है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।

पालघर में इससे पहले भी एक ऐसी घटना हुई थी। इसी साल जनवरी में भी पालघर जिले के कोलवाडे गांव में निर्माणाधीन केमिकल फैक्ट्री में धमाका हुआ था। इस घटना में 7 लोगों की जान चली गई थी और 4 लोग घायल हुए थे। इस धमाके की गूंज भी करीब 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई देने की बात कही गई थी। धमाके में फैक्ट्री की एक इमरात भी ध्वस्त हो गई थी।(NAVJIVAN)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news