राष्ट्रीय

तबलीगी जमात मामला: ईडी ने दिल्ली, मुंबई सहित कई ठिकानों पर की छापेमारी
19-Aug-2020 5:48 PM
तबलीगी जमात मामला: ईडी ने दिल्ली, मुंबई सहित कई ठिकानों पर की छापेमारी

मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को तबलीगी जमात मरकज के प्रमुख मौलाना साद और अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुंबई और दिल्ली सहित कई स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों की ने इसकी जानकारी दी। ईडी के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक छापेमारी 20 स्थानों पर की गई, जिसमें दिल्ली में सात, मुंबई में पांच, हैदराबाद में चार और करेल के तीन स्थान शामिल हैं।

दिल्ली में जाकिर नगर इलाके में मौलाना साद के निवास पर छापा मारा गया, वहीं साद के कथित सहयोगी के मुंबई में अंधेरी और एसवी रोड इलाके के आवासीय परिसर में तलाशी ली गई।

अधिकारियों ने छापेमारी की विवरण साझा करने से इनकार कर दिया है।

अप्रैल में दिल्ली पुलिस ने मौलान साद के खिलाफ लॉकडाउन नियमों का उलंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। उसी सिलसिले में ये छापेमारी की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news