खेल

हॉकी टीमों की ट्रेनिंग बहाल होने से गोलकीपर सविता खुश
19-Aug-2020 6:08 PM
हॉकी टीमों की ट्रेनिंग बहाल होने से गोलकीपर सविता खुश

बेंगलुरू, 19 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमों की 14 दिन की सेल्फ आइसोलेशन की अवधि पूरा होने के बाद टीमों ने अब फिर से यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है। भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता इस बात से बेहद खुश हैं कि ट्रेनिंग अब फिर से शुरू हो चुकी है और खिलाड़ियों ने इसमें भाग लेना शुरू कर दिया है।

सविता ने कहा, " यह हम सभी के लिए एक अच्छा क्षण है क्योंकि हम खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने में सक्षम हैं और आउटडोर दौड़ भी करते हैं।"

उन्होंने कहा, " हमारे कमरों में, हम केवल बॉडी वेट एक्सरसाइज और प्रतिरोध बैंड का उपयोग करने में सक्षम थे। इसलिए यह एक सकारात्मक संकेत है कि हम सभी साई एसओपी के तहत बाहरी गतिविधियों में वापस आ सकते हैं।"

गोलकीपर ने कहा, " जब हम अपने कमरे में थे तब फिट रहना और अपनी देखभाल करने पर अधिक ध्यान देते थे। लेकिन वापस ट्रेनिंग शुरू करके अब अच्छा महसूस हो रहा है।"

सविता ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण ब्रेक ने स्वयं का विश्लेषण और मैदान के अंदर और बाहर जीवन का आकलन करने का शानदार मौका दिया।

उन्होंने कहा, " जब आप पेशेवर खिलाड़ी होते हो तो कभी कभी समय काफी व्यस्त हो जाता है। आपको स्वयं का विश्लेषण करने का मौका नहीं मिलता लेकिन ये कुछ महीने, विशेषकर पिछले 14 दिनों में मुझे चीजों को देखने और अपने आप को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिली।"

उन्होंने आगे कहा, " मैंने महसूस किया कि जीवन में शायद यही समय होगा जहां मैं निजी और पेशेवर चीजों का काफी विश्लेषण कर सकती हूं और उन्हें बेहतर करने की दिशा में काम कर सकती हूं। मेरा मानना है कि यह मेरे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण चरण में से एक है।"

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news