ताजा खबर

हिन्दुस्तानी सुपरमैन, इलाज से श्राद्ध तक सब करवा रहा है, कहीं घर, कहीं भैंस...
21-Aug-2020 3:17 PM
हिन्दुस्तानी सुपरमैन, इलाज से श्राद्ध तक सब करवा रहा है, कहीं घर, कहीं भैंस...

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
मुम्बई से घर जाना चाहने वाले मजदूर घर पहुंच गए, विदेशों से छात्र-छात्राएं वापिस हिन्दुस्तान आकर अपने शहर पहुंच गए, लेकिन सोनू सूद की मदद की मुहिम बिना रूके जारी है। ट्विटर पर लोग तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं कि किस तरह सोनू सूद की मदद से उनका मकान बन गया, किस तरह घुटने का ऑपरेशन हो गया। 

अब असम के गुवाहाटी से अनामिका मिश्रा ने तीन घंटे पहले सोनू सूद को ट्वीट किया था कि मां ब्रेन कैंसर से पीडि़त है तुरंत ऑपरेशन की जरूरत है, और सोनू सूद ही देश के भाई हैं, उसकी एकमात्र आशा हैं। दो घंटे के भीतर सोनू सूद का जवाब पोस्ट हो गया- ऑपरेशन की तैयारी कीजिए, अगले हफ्ते आपकी मां एकदम दुरूस्त होंगी, सफर का इंतजाम कर रहा हूं। 

जलपाईगुड़ी में प्लास्टिक की शीट बांधकर बनाई एक गुमटी की जगह सोनू सूद के बनवाए एक पक्का मकान बन गया, तो उसका नाम सोनू सूद निवास लिखकर फोटो पोस्ट की गई। खुश होकर सोनू सूद ने लिखा कि घर तो कमाल का बन गया, अब कह सकते हैं कि जलपाईगुड़ी में भी हमारा एक घर है। 
17 घंटे पहले बिहार के चम्पारण से किसी ने पोस्ट किया था कि वहां के भोला का बेटा और उसकी भैंस दोनों ही बाढ़ में बह गए। बेटा तो वापिस नहीं आ सकता, लेकिन भैंस से ही उसका गुजारा चलता था। इस पर सोनू सूद ने कुछ घंटों के भीतर ही भोला के लिए भैंस का इंतजाम कर दिया, और तस्वीर के साथ पोस्ट किया- मुझे अपनी पहली कार खरीदते हुए भी इतनी खुशी नहीं हुई जितनी तुम्हारे लिए पहली भैंस खरीदते हुए हुई है। जब बिहार आऊंगा, एक गिलास ताजा दूध पिऊंगा। 

दिपेश गोस्वामी ने पोस्ट किया- कुछ महीने पहले एक्सीडेंट में मेरा पैर कट गया, नई टांग लगवानी है, बहुत आभारी रहूंगा सर, आप इस देश के एकमात्र मसीहा हो। इस पर सोनू सूद ने लिखा- मेरी सुबह की शुरूआत आपकी नई टांग से होगी, चल भाई नई टांग लगवाते हैं आपकी। 

जार्जिया में फंसे हुए भारतीय छात्र-छात्राओं को हिन्दुस्तान वापिस लाने पर लोगों ने धन्यवाद पोस्ट किया है। 

सोनू सूद की शुरू की हुई पहल, प्रवासी रोजगार के तहत हिमाचल प्रदेश में 58 लोगों को इलेक्ट्रिशियन की नौकरी मिली है, और उन सबने इस तस्वीर के साथ सोनू सूद का धन्यवाद लिखा है। 

सोनू सूद ने पहली बार यह बताया है कि लोग इतनी बड़ी संख्या में मदद के तलबगार हैं। एक दिन तो ऐसा था जब 41 हजार से ज्यादा लोगों ने मदद मांगी, 1137 ईमेल, 19 हजार फेसबुक-मैसेज, 4812 इंस्टाग्राम मैसेज, और 6740 ट्विटर मैसेज मदद मांगने के थे। उन्होंने कल लिखा है कि हर किसी की मदद कर पाना मानवीय रूप से असंभव है, फिर भी वे अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। 

अब देश भर से बहुत से लोग जो ट्विटर पर हैं वे भी सोनू सूद को टैग करते हुए लोगों की इलाज की जरूरत पोस्ट कर रहे हैं, और उनकी जरूरत पूरी होते भी दिख रही है। 

सिंगरौली में अपनी तीन बरस की बच्ची के साथ फंसे निकिता हरीश ने सोनू सूद से मदद मांगी कि वे क्वारंटीन की वजह से फंसे हुए हैं, और बीवी अस्पताल में 60 दिन के नवजात शिशु के साथ है। उस पर सोनू सूद ने इंतजाम करके पोस्ट किया कि अगले एक घंटे में रवाना होने के लिए सामान बांध लें। 

किसी ने सोनू सूद को लिखा- बस इतना कामयाब होना है कि आपकी तरह सबकी मदद कर सकूं। उस पर सोनू सूद ने लिखा- कामयाब होकर मदद नहीं की जाती भाई, मदद करने से कामयाब होते हैं। 

कुछ लोगों ने परिवार के श्राद्ध के लिए भी मदद मांगी, और  सोनू सूद ने उसका इंतजाम किया।
 
किसी ने इंजीनियर बनने के लिए पढ़ाई में मदद मांगी, तो उसका भी इंतजाम सोनू सूद करते हुए दिख रहे हैं।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news