ताजा खबर

फेडरल ट्रेड कमीशन ने फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग से की पूछताछ
22-Aug-2020 8:56 AM
फेडरल ट्रेड कमीशन ने फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग से की पूछताछ

सैन फ्रांसिस्को, 22 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिका के फेडरल ट्रेड कमिशन (एफटीसी) ने इस सप्ताह फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग से पूछताछ की है। न्यूज वेबसाइट पोलिटिको की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूछताछ प्रतिस्पर्धा विरोधी गतिविधियों की जांच के तहत की गई है। जकरबर्ग से इस सप्ताह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दो दिनों तक पूछताछ की गई।

एफटीसी, जो एक साल से अधिक समय से फेसबुक पर एंटी ट्रस्ट जांच कर रही है, उसने रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया, "हम अमेरिकी फेडरल ट्रेड कमिशन की जांच में सहयोग करने और एजेंसी के सवालों का जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

जुकरबर्ग ने पिछले महीने फेसबुक सहित चार बड़ी तकनीकी कंपनियों की हाउस ज्यूडिशियरी कमेटी की एंटी ट्रस्ट जांच के संबंध में अमेरिकी कांग्रेस पैनल के सामने गवाही दी थी।

फेसबुक के सीईओ को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के अधिग्रहण पर पैनल के कठिन सवालों का सामना करना पड़ा था।

एफटीसी ने पिछले साल फेसबुक पर रिकॉर्ड तोड़ पांच अरब डॉलर का जुमार्ना लगाया था, जो राजनीतिक एनालिटिक्स फर्म कैम्ब्रिज एनालिटिका और अन्य गोपनीयता उल्लंघनों से जुड़ा है। यह जांच गोपनीयता (प्राइवेसी) से संबंधित कंपनी की गतिविधियों को लेकर की जा रही थी और इस जांच में प्राइवेसी से जुड़े कई मामले सामने आए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news