ताजा खबर

दुनिया में कोरोना - मौतें 8 लाख पार, दो करोड़ 31 लाख से ज्यादा संक्रमित
22-Aug-2020 9:20 AM
दुनिया में कोरोना - मौतें 8 लाख पार, दो करोड़ 31 लाख से ज्यादा संक्रमित

दुनियाभर के 213 देशों फैले कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. संक्रमितों की संख्या में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं मौतों का सिलसिला भी जारी है. भारत (India) में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अन्य देशों के मुकाबले हर दिन भारत में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है. हालांकि इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी अन्य देशों के मुकाबले सबसे अधिक है. दुनियाभर (Worldwide) में कोरोना संक्रमितों (Corona Infected) की संख्या बढ़कर दो करोड 31 लाख 6 हजार 706 हो गई है.

इनमें से आठ लाख 2 हजार 950 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक करोड 57 लाख एक हजार 892 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि दुनियाभर में अभी भी 66 लाख एक हजार 864 लोग कोरोना (Corona) का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान दो लाख 56 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और करीब 6400 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57 लाख 96 हजार 727 हो गई है. इनमें से एक लाख 79 हजार 200 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 31 लाख 27 हजार 418 लोग इलाज के बाद अब तक ठीक हो चुके हैं.

यहां अभी भी 24 लाख 90 हजार 109 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 50,455 नए मामले सामने आए हैं और 1,170 लोगों की मौत हुई है. अमेरिका (America) के बाद ब्राजील (Brazil) में कोरोना के सबसे अधिक मरीज हैं. यहां 35 लाख 36 हजार 488 लोग कोविड-19 संक्रमित हुए हैं इनमें से एक लाख 13 हजार 454 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 26 लाख 70 हजार 755 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. ब्राजील में अभी भी सात लाख 52 हजार 279 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 31,391 नए मामले सामने आए हैं और 1,031 लोगों की जान गई है.

ब्राजील के बाद भारत (India) में कोरोना ने सबसे अधिक तांडव मचाया है. यहां अब तक 29 लाख 73 हजार 368 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 55,928 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 22 लाख 20 हजार 799 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि भारत में अभी भी छह लाख 96 हजार 641 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां 69,039 नए मामले सामने आए हैं और 953 लोगों की जान गई है. भारत के बाद रूस (Russia) में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं यहां अब तक 9 लाख 46 हजार 976 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

इनमें से 16 हजार 189 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 7 लाख 61 हजार 330 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं लेकिन अभी भी एक लाख 69 हजार 457 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 4,870 नए मामले सामने आए हैं और 90 लोगों की जान गई है. रूस के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दुनिया का पांचवां देश है जहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक है. दक्षिण अफ्रीका में अब तक 6 लाख 3 हजार 338 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं.

इनमें से 12 हजार 843 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 500,102 लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि यहां अभी भी 90,393 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 3,398 नए मामले सामने आए हैं और 225 लोगों की मौत हुई है.(catch)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news