ताजा खबर

कोरोना के चलते शिक्षकों की भर्ती अटकी, प्रदर्शन
22-Aug-2020 1:15 PM
कोरोना के चलते शिक्षकों की भर्ती अटकी, प्रदर्शन

जल्द नियुक्ति की मांग, चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 अगस्त।
प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती जल्द करने की मांग को लेकर आज यहां बूढ़ापारा धरना स्थल पर सैकड़ों बीएड-डीएड प्रशिक्षितों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि करीब 8 महीने से अटकी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जल्द आगे न बढ़ाने पर वे सभी फिर से सडक़ पर उतरने मजबूर होंगे।

प्रदेश के सैकड़ों बीएड-डीएड प्रशिक्षित आज सुबह यहां बूढ़ापारा धरना स्थल पर एकजुट हुए। इसके बाद वे सभी बैनर-पोस्टर के साथ नारेबाजी करते हुए एक दिनी धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि लॉकडाउन के पहले प्रदेश में करीब साढ़े 14 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही थी, लेकिन कोरोना के चलते नियुक्ति रोक दी गई है। इससे हजारों अभ्यर्थी परेशान हैं और बेरोजगार भटक रहे हैं।
 
बीएड-डीएड प्रशिक्षितों का कहना है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया आगे न बढ़ाने के कई युवाओं की नौकरी की उम्र निकलती जा रही है और उन्हें आगे भी बेरोजगारी का डर सता रहा है। शासन-प्रशासन की ओर से अभी भी यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि अटकी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया कब से आगे बढ़ेगी और कब तक उनकी भर्ती होगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती जल्द न करने पर वे सभी उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news