खेल

अब कोहली का भारत में टेस्ट लेना चाहते हैं एंडरसन
31-Aug-2020 4:25 PM
अब कोहली का भारत में टेस्ट लेना चाहते हैं एंडरसन

लंदन, 31 अगस्त (भाषा)। इंग्लैंड के रेकॉर्डधारी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन  बेहतरीन बल्लेबाजों को आउट करने की चुनौती पसंद करते हैं। अगले साल जब उनकी टीम भारत के दौरे पर जाएगी तो वह विराट कोहली के खिलाफ मुश्किल चुनौती के लिए अच्छी तरह तैयार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान 600 विकेट चटकाकर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज बने एंडरसन और कोहली के बीच वर्षों तक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला है।

एंडरसन ने टेस्ट मैच स्पेशल पोडकास्ट पर कहा, उस स्तर के बल्लेबाज को गेंदबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है। यह काफी कड़ा मुकाबला होगा लेकिन मुझे इसमें आनंद आता है। आप सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को आउट करना चाहते हो।' जब भारत ने 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था और एंडरसन ने 4 मौकों पर कोहली को आउट किया था।

इस इंग्लिश तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में खुद को स्थापित करने के बारे में बहुत पहले ही अपनी योजनाओं पर काम शुरू कर दिया था। खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए एंडरसन ने 5 साल पहले ही वनडे क्रिकेट छोड़ सिर्फ टेस्ट में फोकस शुरू कर दिया था और 10 साल पहले ही वह टी20 क्रिकेट छोड़ चुके थे।

भारतीय कप्तान तब अपनी 10 पारियों में केवल 134 रन ही बना सका था। लेकिन 2018 में कोहली बिलकुल अलग बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड पहुंचे और वह इस दौरे पर 593 रन बनाकर शीर्ष रन-स्कोरर रहे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।  38 साल के एंडरसन ने कहा, 2014 में मुझे कुछ सफलता मिली थी और फिर वह 2018 में पूरी तरह से अलग दिखा और उसने शानदार प्रदर्शन किया।'

यह पूछने पर कि 2018 में उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी में क्या बदलाव देखे तो एंडरसन ने कहा, 'वह 2018 में गेंद को अच्छी तरह छोड़ रहा था। 2014 में जब मैं आउट स्विंगर फेंकता था तो वह इन पर शॉट लगाने का प्रयास करता और बल्ले का किनारा लगाकर आउट हो जाता। लेकिन 2018 में वह संयम से खेल रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news