खेल

रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पाक ने सीरीज की बराबर
02-Sep-2020 1:03 PM
रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पाक ने सीरीज की बराबर

मैनचेस्टर, 2 सितम्बर (वार्ता)। मोहम्मद हाफिज (86) और हैदर अली (54) की जबरदस्त अर्धशतकीय पारियों तथा वहाब रियाज (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने मंगलवार इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम रोमांचक टी-20 मुकाबले के अंतिम ओवर में पांच रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया तथा दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से हरा दिया था। 

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 32 रन के स्कोर पर ही दो विकेट खो दिए थे लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आये हैदर अली और मोहम्मद हाफिज ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया। 

हाफिज ने जहां 52 गेंदों का सामने करते हुए चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाये वही हैदर अली ने 33 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से महत्वपूर्ण 54 रन बनाये। हाफिज को उनकी जोरदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और टीम ने 26 रन के ही स्कोर पर दो विकेट गवा दिए। बेयरस्टो जहां खाता तक नहीं खोल पाए वही डीजे मलान भी केवल सात बना कर आउट हो गए। कप्तान इयोन मोर्गन इस मैच में कुछ $खास नहीं कर सके और दस रन के निजी स्कोर पर वह रन आउट हो गए। 

कप्तान मोर्गन के बाद बल्लेबाजी करने आये मोईन अली ने चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए टीम को मैच में वापसी कराई और एक समय ऐसा आ गया था जब अली टीम को मुकाबला और सीरीज जीतवाने के बेहद करीब थे लेकिन अनुभवी वाहब रियाज शानदार गेंदबाजी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और वह 18.5 ओवर में आउट हो गए।

मोईन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 33 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाये जबकि सलामी बल्लेबाजी करने आये टी बेन्टोन ने 31 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 46 रन बनाये। 

इसके अलावा कप्तान बाबर अंजाम ने 18 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाये जबकि फखर जमान केवल एक रन पर मोईन अली का शिकार हो गए। शादाब आलम ने 15 रन बनाये तथा इमाद वसीम ने नाबाद छह रन बनाये।  

पाकिस्तान की तरफ से वहाब रियाज ने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट,शाहीन शाह अफरीदी ने चार ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट लिए तथा इमाद वसीम ने चार ओवर में 35 रन, हरिस हॉफ ने चार ओवर में 41 और शादाब खान ने चार ओवर में 48 रन लुटाये। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने चार ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट लिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news