खेल

रैना की वापसी पर फैसला धोनी करेंगे-श्रीनिवासन
03-Sep-2020 5:40 PM
रैना की वापसी पर फैसला धोनी करेंगे-श्रीनिवासन

नई दिल्ली, 3 सितंबर (भाषा)। चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन ने एक बार फिर सुरेश रैना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुरेश रैना उनके बेटे की तरह जरूर हैं लेकिन उनपर मेरा कोई अधिकार नहीं है। साथ ही श्रीनिवासन ने बुधवार को कहा कि रैना की वापसी पर फैसला महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाला टीम मैनेजमेंट करेगा। पिछले हफ्ते रैना कोविड-19 के 13 मामले सामने आने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के दुबई में शिविर से लौट आये थे, जिसमें राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल थे। उनके ‘बायो बबल’ के कथित उल्लंघन के संबंध में कुछ विवाद था लेकिन इस खिलाड़ी ने इससे साफ इनकार कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शुरू में रैना  के जाने से नाराज थे लेकिन बाद में वह थोड़े नरम हो गये। इस खिलाड़ी ने भी लगता है कि श्रीनिवासन से बात की है और उन्हें पितातुल्य बताते हुए संकेत दिया कि वह शायद शिविर में वापस लौट सकते हैं। श्रीनिवासन ने कहा मैं रैना को बेटे की तरह ही समझता हूं। आईपीएल में टीम की सफलता का कारण यह है कि फ्रेंचाइजी ने कभी भी क्रिकेट मामलों में अपनी नाक नहीं घुसाई है। इंडिया सीमेंट्स 60 के दशक से क्रिकेट चला रहा है। मैं हमेशा ऐसा ही रहूंगा।

श्रीनिसान से जब रैना की वापसी और आईपीएल में खेलने की उम्मीद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा देखिये, कृपया समझिये, कि वह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है (कि रैना वापस लौटता है या नहीं)।  उन्होंने कहा हम टीम के मालिक हैं, हम फ्रेंचाइजी के मालिक हैं लेकिन हम खिलाडिय़ों के मालिक नहीं हैं। टीम हमारी है लेकिन खिलाड़ी नहीं। मैं खिलाडिय़ों का मालिक नहीं हूं।

सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में आईपीएल में वापसी का संकेत दिया है। रैना से जब उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संकेत दिया कि वह दुबई में टीम से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं यहां पृथकवास के दौरान ट्रेनिंग कर रहा हूं। हो सकता है कि आप फिर से मुझे वहां शिविर में देखो।

जब सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कासी विश्वनाथन से रैना के फ्रेंचाइजी के साथ भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टीम अपने सभी खिलाडिय़ों का पूरा समर्थन करती है। उन्होंने कहा, उसने कहा था कि वह सत्र के लिये उपलब्ध नहीं है। हम हमेशा अपने खिलाडिय़ों का सहयोग करते हैं। उसने कहा कि उसके कुछ व्यक्तिगत मुद्दे चल रहे हैं। इसलिये जब भी वह फिट हो और तैयार हो, वह वापस आ सकता है। हम ऐसा ही चाहते हैं। उन्होंने कहा, हम कभी भी खिलाड़ी के खिलाफ नहीं हुए हैं। अगले सत्र के लिये कोई परेशानी नहीं है क्योंकि हमने हमेशा अपने खिलाडिय़ों का समर्थन किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news