खेल

सपॉर्ट स्टाफ और परिवार की भी निगरानी कर रहा बीसीसीआई
03-Sep-2020 5:44 PM
सपॉर्ट स्टाफ और परिवार की भी निगरानी कर रहा बीसीसीआई

नई दिल्ली, 3 सितंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीमों को कोविड-19 के खिलाफ जंग में मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। बीसीसीआई ने सभी टीमों को इलेक्ट्रॉनिक बैज दिए हैं जिन्हें केवल खिलाडिय़ों को ही नहीं बल्कि सपॉर्ट स्टाफ और उन परिवार के सदस्यों को भी पहनना जरूरी है जो फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं।

एक फ्रैंचाइजी अधिकारी ने बताया कि सभी टीमों को सीटी के आकार के छोटे बैज दिए गए हैं, जिनमें ब्लूटूथ लगा है। इस बैज को हर टीम को पहना जरूरी है। इससे हर खिलाड़ी से संपर्क करने में मदद मिलेगी और इससे जुड़ा डेटा सीधे बोर्ड को भेजा जाएगा।

अधिकारी ने कहा, बीसीसीआई ने एक मजबूत सिस्टम बनाया है जो ना केवल खिलाडिय़ों को देखता है, बल्कि सपॉर्ट स्टाफ, अधिकारियों और परिवार के सदस्यों का भी ध्यान रखता है। इन बैज से बोर्ड को एक विस्तृत रिपोर्ट मिलेगी कि हम सभी किसके संपर्क में आ रहे हैं, किससे बात कर रहे हैं। अगर दुर्भाग्य से कोई कोविड-19 पॉजिटिव होता है तो खतरे में आए उन सभी लोगों का आसानी से पता लगाया जा सकता है, जो उसके संपर्क में रहे थे।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ी केवल अपने कमरे में ही बैज को उतार सकता है। इसके अलावा, यह बैज तब उतारा जा सकता है जब खिलाड़ी मैदान में जाता है।

बीसीसीआई की ओर से कोरोना के इस मुश्किल दौर में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए एक अन्य फ्रैंचाइजी अधिकारी ने कहा कि हर सदस्य को एक हेल्थ ऐप भी इंस्टॉल कराया गया है। इसमें सभी व्यक्तियों के दैनिक तापमान की जांच करने और उसे लॉग इन करने की आवश्यकता होती है।

टीम इंडिया के कैप्टन और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने फरवरी में अपना आखिरी मैच खेला था। उन्होंने तब न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में टेस्ट मैच खेला था।

एक अन्य फ्रैंचाइजी अधिकारी ने बताया कि सभी आठ टीमों के साथ बोर्ड ने वेबिनार का आयोजन किया था। इसमें ना केवल उन्हें प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी गई बल्कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के संबंध में भी बताया गया। (navbharattimes.indiatimes.com)

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news