खेल

सेरेना जोरदार वापसी के साथ चौथे रांउड में
06-Sep-2020 5:43 PM
 सेरेना जोरदार वापसी के साथ चौथे रांउड में

न्यूयॉर्क, 6 सितंबर (भाषा)। दुनिया की पूर्व नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने पिछडऩे के बाद जोरदार वापसी करते हुए पूर्व चैंपियन स्लोएन स्टीफंस को हराकर यूएस ओपन के चौथे दौर में जगह बनाई। सेरेना पर 22 साल पहले यूएस ओपन में पदार्पण के बाद इस ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट से सबसे जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन छह बार की इस पूर्व चैंपियन ने अंतिम-12 में से 10 गेम जीतकर हमवतन अमेरिकी खिलाड़ी स्टीफंस को 2-6, 6-2, 6-2 से हराकर फ्लशिंग मिडोज से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

शनिवार को मैच के दौरान दर्शकों के बीच सेरेना की तीन साल की बेटी ओलिंपिया भी मौजूद थी। मास्क पहनकर अपने पिता की गोद में बैठी हुई ओलिंपिया ने जीत के बाद अपनी मां की तरफ हाथ लहराए। सेरेना ने भी लॉकर रूम की तरफ लौटते हुए अपनी बेटी को देखकर हाथ लहराया।

अगले दौर में सेरेना का सामना यूनान की मारिया सकारी से होगा जिन्होंने अमेरिकी की 19 साल की अमांडा एनिसिमोवा को 6-3, 6-1 से हराया। सेरेना ने मैच के बाद कहा, ‘उम्मीद करती हूं कि उसने (ओलिंपिया) अपनी मां को चुनौती देते हुए देखा होगा।’

अपनी दमदार सर्विस के लिए मशहूर सेरेना ने इस दौरान 12 ऐस लगाए। सेरेना के खिलाफ सात मैचों में छठी शिकस्त झेलने वाली 2017 यूएस ओपन की चैंपियन स्टीफंस ने कहा, ‘सेरेना ने काफी बेहतर सर्विस की।

बेशक वह खेल में सबसे अच्छी सर्विस करने वाली खिलाडिय़ों में से एक हैं। उनकी सर्विस को पढऩा काफी मुश्किल होता है।’

सेरेना पर एक समय हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए अंतिम 12 से 10 गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिन के अन्य मुकाबलों में 16वीं वरीय एलिस मर्टेन्स, 20वीं वरीय कैरोलिन मुकोवा और स्वेताना पिरोनकोवा भी चौथे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। स्वेताना ने उलटफेर करते हुए 18वीं वरीय डोना वेकिच को 6-4, 6-1 से हराया।

पुरुष वर्ग में 2019 के उप विजेता डेनिल मेदवेदेव और एक साल पहले सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले छठे वरीय मतियो बेरेटनी ने जीत दर्ज की। 10वें नंबर के खिलाड़ी एंड्रे रूबलोव, 15वें वरीय फेलिक्स आगर एलिसिम, 21वें वरीय एलेक्स डि मिनोर और वासेक पोसपिसिल ने भी चौथे दौर में प्रवेश किया। पोसपिसिल ने आठवें वरीय रोबर्टो बातिस्ता आगुत को 7-5, 2-6, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया। वह अगले दौर में डि मिनोर से भिड़ेंगे जिन्होंने 11वें वरीय कारेन खचानोव को 6-4, 0-6, 4-6, 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news