खेल

गेंद पर हैंड सैनिटाइजर लगाने के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सस्पेंड
06-Sep-2020 5:45 PM
गेंद पर हैंड सैनिटाइजर लगाने के आरोप में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सस्पेंड

नई दिल्ली, 6 सितंबर (एनडीटीवी)। अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिच क्लेडन को गेंद पर हैंड सैनिटाइजर लगाने का आरोप लगा है जिसके कारण इंग्लिश काउंटी ससेक्स ने जांच के दायरे में रखने के बाद निलंबित कर दिया है। 37 साल के गेंदबाज यह हरकत पिछले महीने हुए मिडलसेक्स के खिलाफ मैच के दौरान की थी, उस मैच में गेंदबाज ने 3 विकेट चटकाए थे। ससेक्स के वेबसाइट के हवाले से कहा गया है कि, मिच क्लेडनन को मिडिलसेक्स के खिलाफ मैच में गेंद पर हैंड सैनिटाइजर लगाने के आरोप में ईसीबी ने फैसला लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अब आगे इसपर कोई भी कार्यवाई नहीं होगी।

कोरोना संकट के बाद क्रिकेट में सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के तहत खिलाडिय़ों को गेंद को चमकाने के लिए लार या थूक के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया गया है। क्लेडन सरे के खिलाफ अपने अगले बॉब विलिस ट्रॉफी मैच के लिए 14 सदस्यीय ससेक्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मिच क्लेडन  ने अपने करियर में 112 फर्स्ट क्लास मैच और लिस्ट ए में 110 मैच खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में क्लेडन के नाम 310 विकेट और लिस्ट ए में 138 विकेट दर्ज हैं। टी-20 में इस गेंदबाज ने 159 विकेट चटकाए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news