ताजा खबर

महाराष्ट्र सरकार पर फिर बरसीं कंगना, कहा- करा लो ड्रग्स का टेस्ट, अगर मैं गलत हुई तो छोड़ दूंगी मुंबई
08-Sep-2020 6:54 PM
महाराष्ट्र सरकार पर फिर बरसीं कंगना, कहा- करा लो ड्रग्स का टेस्ट, अगर मैं गलत हुई तो छोड़ दूंगी मुंबई

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra) के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. अब एक्ट्रेस ने अपना एक नया बयान जारी किया है. कंगना ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और ग्रहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को ड्रग्स मामले में खुली चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार मेरा टेस्ट करा सकती है, और चाहे तो मेरी कॉल रिकॉर्ड भी देख सकती है.

एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा- ”मैं मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख से कहना चाहती हूं कि आप सभी कृपया मेरा ड्रग टेस्ट और मेरी कॉल रिकॉर्ड की जांच कर सकते हैं, अगर आपको ड्रग पेडलर्स से मेरे जुड़े हुए कोई भी लिंक मिलते हैं तो मैं अपनी गलती स्वीकार करूंगी और हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दूंगी, मैं आप सभी से मिलने के लिए उत्सुक हूं.”

कंगना और महाराष्ट्र सरकार आमने-सामन

जहां एक ओर कंगना बेबाकी से महाराष्ट्र सरकार पर तंज कस रही हैं तो वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की सरकार एक्ट्रेस को लगातार अपने घेरे में ले रही है. कंगना का ये बेबाक अंदाज उनके फैन्स को बहुत पसंद आता है, जिस वजह से एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है. इस लड़ाई के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अभिनेत्री को वाई कैटेगरी की सुरक्षा दे दी गई है.

बता दें, एक्ट्रेस को वाई कैटेगरी की सुरक्षा में कमांडो और पुलिस कर्मियों सहित 11 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा मिलने के बाद एक्ट्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रिया कहा था.

हाल ही में कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना POK से की थी, जिसके तुरंत बाद से ही शिवसेना के मंत्रियों की ओर से कंगना के विरोध में आवाजे उठना शुरू हो गया. इस पूरे प्रकरण के बीच महाराष्ट्र के ग्रहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर ये कहा था कि ”जिस किसी व्यक्ति को मुंबई की पुलिस पर भरोसा न हो वो मुंबई न आए.”

इसके जवाब में अभिनेत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई एयरपोर्ट पर आते ही एक तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर अपलोड करूंगी, मिलते हैं.”(navbharatvarsh)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news