राष्ट्रीय

सरकारी एजेंसियों ने बीते 1 सप्ताह में किसानों से 5.7 लाख टन धान खरीदा
05-Oct-2020 9:03 AM
सरकारी एजेंसियों ने बीते 1 सप्ताह में किसानों से 5.7 लाख टन धान खरीदा

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)| चालू खरीफ खरीद सीजन के शुरू होने के महज एक सप्ताह में सरकारी एजेंसियों ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 5.7 लाख टन से ज्यादा धान खरीद लिया है और पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश में धान की खरीद धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू खरीफ खरीद सीजन 2020-21 में तीन अक्टूबर तक 5,73,339 टन धान की खरीद हो गई थी।

मंत्रालय ने बताया कि एमएसपी पर 1,082.464 करोड़ रुपये मूल्य के धान की खरीद हो चुकी है और इसका लाभ अब तक 41,084 किसानों को मिला है।

सरकारी एजेंसियां केंद्र सरकार द्वारा तय धान (सामान्य ग्रेड) का एमएसपी 1,868 रुपये प्रतिक्विंटल पर किसानों से धान खरीदती है।

केंद्र सरकार ने चालू सीजन के लिए 495.37 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीद का अनुमान लगाया गया है, जो केएमएस 2019-20 (खरीफ फसल) के 416 लाख टन के खरीद अनुमान से 19.07 प्रतिशत अधिक है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news