राष्ट्रीय

बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या: राज्यपाल ने सीएम ममता को तलब किया, पार्टी ने बुलाया बंद
05-Oct-2020 9:14 AM
बंगाल में बीजेपी नेता की हत्या: राज्यपाल ने सीएम ममता को तलब किया, पार्टी ने बुलाया बंद

दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने ट्वीट करके कहा, "भाजपा के युवा नेता, वकील और पूर्व पार्षद मनीष शुक्ला की भयानक हत्या निंदनीय है. टीएमसी के शासनकाल में पश्चिम बंगाल में चल रही खूनी राजनीति का यह एक उदाहरण है."

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल (Governor) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और उच्च अधिकारियों को समन भेजा है. राज्यपाल ने इन सभी को सोमवार को सुबह 10:00 बजे राज भवन में मीटिंग के लिए बुलाया है. रविवार रात को उन्होंने ट्वीट करके कहा, “कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात के चलते टीटागढ़ नगर पालिका के पार्षद मनीष शुक्ला की हुई हत्या को देखते हुए समन भेजा गया है.”

सीएम ममता बनर्जी के अलावा, राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) हरि कृष्ण द्विवेदी और राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) वीरेन्द्र को समन जारी किया है.

रविवार शाम को बीजेपी नेता की हत्या

बीजेपी के उत्तर 24 परगना जिला कमेटी के सदस्य मनीष शुक्ला की रविवार शाम को हत्या कर दी गई. बंगाल के टीटागढ़ में अज्ञात हमलावरों ने शुक्ला पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. शुक्ला को गंभीर हालत में तुरंत कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. शुक्ला बैरकरपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के करीबी बताए जाते हैं.

‘राज्य की खूनी राजनीति का एक उदाहरण’

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके शुक्ला की हत्या की कड़ी निंदा की है. घोष ने कहा, “भाजपा के युवा नेता, वकील और पूर्व पार्षद मनीष शुक्ला की भयानक हत्या निंदनीय है. टीएमसी के शासनकाल में पश्चिम बंगाल में चल रही खूनी राजनीति का यह एक उदाहरण है.”

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, “उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के सामने गोली मारकर बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की हत्या कर दी गई. इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.”

बीजेपी ने बुलाया 12 घंटे का बंद

मनीष शुक्ला की हत्या के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने टीटागढ़ में बीटी रोड को ब्लॉक कर दिया. मनीष शुक्ला को न्याय दिलाने के लिए उन्होंने नारे भी लगाए. टीटागढ़ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं, बीजेपी ने से सोमवार को बैरकपुर इलाके में 12 घंटे का बंद बुलाया है.(tv9bharatvarsh)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news