राष्ट्रीय

देखें हिंदुस्तान में कोरोना के हाल एक नज़र में इन ग्राफ से
05-Oct-2020 10:18 AM
देखें हिंदुस्तान में कोरोना के हाल एक नज़र में इन ग्राफ से

सारे ग्राफ वल्डोमीटर से

'छत्तीसगढ़' न्यूज़डेस्क

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों (Covid-19 Infected) की संख्या 66 लाख 23 हजार 816 हो गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर 74 हजार 441 नए केस बढ़े. 76 हजार 674 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 903 मरीजों ने दम तोड़ दिया. नए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से अब तक 1 लाख 2 हजार 685 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच राहत की एक बात यह है कि अब तक 55 लाख 86 हजार 704 लोग कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल कोरोना के 9 लाख 34 हजार 427 एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना से हो रही मौत की औसत दर 1.6% है. इनमें पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पुडुचेरी में यह 2-3% है.

मौत की दर सबसे ज्यादा पंजाब में 3% है. इसके बाद महाराष्ट्र में 2.6%, गुजरात में 2.5%, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पुड्डुचेरी में यह 1.9%, जबकि मध्य प्रदेश में 1.8% है. झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, तेलंगाना, बिहार, ओडिशा, असम, केरल, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, दादरा एवं नगर हवेली और मिजोरम में यह एक फीसदी से भी कम है. मिजोरम में तो अब तक 2103 केस आ चुके हैं. राहत की बात है कि अब तक एक भी मौत नहीं हुई है.

अब तक हुई कितनी टेस्टिंग?

ICMR के मुताबिक, 4 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 99 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.

कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-

>>महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 14 लाख 43 हजार 409 हो गई है. इनमें 11 लाख 49 हजार 603 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 55 हजार 281 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. संक्रमण की चपेट में आने से 38 हजार 84 मरीजों की मौत हो चुकी है. रविवार को राज्य में 12,548 नए केस बढ़े, जबकि 15,048 लोग ठीक हो गए. 326 मरीजों की मौत हो गई.

>>राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,683 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान कोरोना का इलाज करा रहे 38 लोगों ने दम तोड़ दिया. नए मामलों के साथ ही अब दिल्ली में कोरोना महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 2,90,613 तक पहुंच गई है.

>>बिहार में रविवार को कोरोना के 1,261 मामले सामने आए, 1,314 लोग ठीक हो गए और 3 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 1 लाख 87 हजार 951 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. 1 लाख 75 हजार 109 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 हजार 926 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

>>उत्तर प्रदेश में 3,840 लोग संक्रमित मिले और 5,226 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. 52 मरीजों ने दम तोड़ दिया. 4 लाख 14 हजार 466 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 3 लाख 62 हजार 52 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 46 हजार 385 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. कोरोना से अब तक 6,029 लोगों की मौत हो चुकी है.

जुलाई 2021 तक 25 करोड़ लोगों को मिलेगी वैक्सीन 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार देश के हर एक नागरिक तक वैक्सीन पहुंचाने की तैयारियां कर रही है. इस पर एक हाई लेवल कमेटी काम कर रही है. उन्होंने कहा, ''सरकार का लक्ष्य है जुलाई 2021 तक 20-25 करोड़ भारतीयों तक कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाई जा सके. हमारा फोकस है कि हम तब तक वैक्सीन की 40 से 50 करोड़ डोज हासिल कर सके. इसकी प्लानिंग पर काम चल रहा है.''

दुनिया में कोरोना के कितने केस?

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 53 लाख 16 हजार 38 हो गया है. राहत की बात है कि इनमें 2 करोड़ 62 लाख 85 हजार 356 लोग ठीक भी हो चुके हैं. अभी 79 लाख 90 हजार 309 मरीजों का इलाज चल रहा है. मरने वालों का आंकड़ा 10.40 लाख के पार हो चुका है. पिछले 24 घंटे में भारत और अमेरिका के बाद फ्रांस, रूस में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौत मैक्सिको में हुई हैं.

सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में मैक्सिको नौवें स्थान पर आता है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 48 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लाख 27 हजार मरीज इस वायरस से उभरकर ठीक भी हुए हैं. हालांकि 4 हजार लोगों की जान भी चली गई.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news