खेल

उम्मीद है, आने वाले मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन जारी रख सकेंगे-धोनी
05-Oct-2020 4:48 PM
उम्मीद है, आने वाले मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन जारी रख सकेंगे-धोनी

दुबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते के साथ शुरुआत की थी, लेकिन फिर उसे लगातार तीन हार झेलनी पड़ी। उसने हालांकि रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा जीत के रास्ते पर वापसी की है और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उम्मीद है कि टीम आने वाले मैचों में भी इस प्रदर्शन को जारी रखेगी। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा जिसे चेन्नई ने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

चेन्नई की जीत के हीरो शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस रहे। वाटसन ने नाबाद 83 और डु प्लेसिस नाबाद 87 रन बनाए। दोनों ने समान 53 गेंदें खेलीं और चौके भी 11-11 मारे। वाटसन छक्के मारने में डु प्लेसिस से आगे रहे। वाटसन ने तीन तो डु प्लेसिस ने एक छक्का मारा।

मैच के बाद धोनी ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजें सही कीं। यह हमारे लिए बेहद जरूरी था। बल्लेबाजी में हमें जिस तरह की शुरुआत मिली उसकी हमें जरूरत थी। उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में इसे दोहरा सकेंगे।

वाटनस और डु प्लेसिस को लेकर धोनी ने कहा, यह आक्रामक होने की बात नहीं है, वह (वाटसन) नेट्स में गेंद को काफी अच्छे से मार रहे थे और आपको यह पिच पर भी करना अहम है। यह सिर्फ समय की बात है। फाफ ने हमारे लिए शीट एंकर का रोल अदा किया है। वह अपने लैप शॉट से हमेशा गेंदबाज को दुविधा में डाल देते हैं।

टीम चयन पर धोनी ने कहा, चयन में निरंतरता पर हम भरोसा करते हैं और कई बार स्टीफन फ्लेमिंग (कोच) को इसका श्रेय नहीं मिलता है। ऐसा नहीं है कि हम इसे लेकर चर्चा नहीं करते, लेकिन हमारे पास एक ही प्लान होता है। हमारे बीच इसी तरह का संबंध है।

हम अपनी रणनीति को अच्छे से लागू नहीं कर पा रहे-राहुल

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल रविवार को आईपीएल-13 में मिली एक और हार से निराश हैं और उन्होंने कहा कि टीम रणनीति को अच्छे से लागू नहीं कर पा रही, इसलिए उसे हार मिल रही है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 179 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने बिना विकेट खोए 17.4 ओवरों में हासिल कर लिया। पंजाब की यह पांच मैचों में चौथी हार है। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में राहुल ने कहा, कई मैचों में हारने वाली टीम बनना काफी दुखद है। हमें लगातार कड़ी मेहनत करनी होगी। कोई रॉकेट साइंस नहीं है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि हम कहां गलत हैं। हम अपने प्लान को अच्छे से लागू नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि 178 अच्छा स्कोर होगा लेकिन हम जानते थे कि अगर हम उनके विकेट नहीं लेंगे तो हम संघर्ष करेंगे। जब आप सात-आठ रन प्रति ओवर देते हो तो अटैक कर विकेट के लिए जा सकते हैं, लेकिन हम शुरुआत में 10 रन प्रति ओवर दे रहे थे इसलिए आक्रामक होना मुश्किल है।

वाटसन, हम एक-दूसरे का साथ देते हैं-वाटसन

मैच के बाद वाटसन ने कहा कि वो और फाफ बल्लेबाजी में एक दूसरे को समझते हैं और साथ देते हैं। पंजाब ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई को 178 रनों का लक्ष्य दिया था और चेन्नई ने बिना विकेट खोए यह लक्ष्य हासिल कर लिया। वाटसन ने मैच के बाद डु प्लेसिस के साथ बल्लेबाजी करने पर कहा, हम एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं। कुछ गेंदबाज हैं जिन्हें खेलना डु प्लेसिस को पसंद है। वह शानदार खिलाड़ी हैं। उनके साथ बल्लेबाजी कर अच्छा लगता है। वाटसन बीते चार मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। उन्होंने कहा कि कहीं कुछ तकनीकी रूप से गड़बड़ी थी। फ्रेंचाइजी के साथ काफी सारा अनुभव होने और फ्रेंचाइजी को जो सफलता मिली है, उसके कारण वह खिलाडिय़ों पर भरोसा करती है। हम जानते थे कि हमें कुछ चीज अच्छी करनी होगी। वाटसन ने कहा, मुझे लग रहा था कि कहीं कुछ थोड़ी बहुत गड़बड़ी है, तकनीकी रूप से। इसलिए इस तरह की पारी खेलना अच्छी बात है। मैं गेंद पर अपने वजन को अच्छी तरह से इस्तेमाल कर रहा था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news