राष्ट्रीय

चिराग पासवान का खुला खत - JDU को दिया एक भी वोट कल पलायन को करेगा मजबूर
05-Oct-2020 6:33 PM
चिराग पासवान का खुला खत - JDU को दिया एक भी वोट कल पलायन को करेगा मजबूर

photo credit NDTV

पटना, 5 अक्टूबर |लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को जारी एक खुले पत्र में कहा है कि आप सभी के आशीर्वाद से अभी लंबा सफर तय करना है। अभी और अनुभव लेना है। बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है करोड़ों बिहारियों के जीवन मरण का प्रश्न है क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है।

जे॰डी॰यू॰ के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा।चिराग ने नितीश कुमार के खिलाफ यह बड़ा हमला बोला है. लेकिन साथ ही मोदी के साथ रहने की मुनादी भी की है. बिहार के चुनाव में यह दिलचस्प मोड़ पढ़ें इस चिट्ठी में. 

लोजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पुत्र चिराग ने अपने खुला पत्र में 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' की सोच नहीं मिटने दूंगा की बात करते हुए लिखा, "पापा का अंश हूं, कभी भी परिस्थितियों से हार नहीं मानूंगा और ना ही किसी भी कीमत पर 'बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट' की सोच को मिटने दूंगा।"

उन्होंने पत्र में राजग से बाहर निकलने के अपने फैसले को सही बाते हुए लिखा कि यह फैसला बिहार पर राज करने के लिए नहीं, बल्कि नाज करने के लिए लिया गया है।

उन्होंने आगे लिखा, "पापा ने मुझे हमेशा कहा है कि कभी भी अकेले चलने से मत घबराना, अगर रास्ता और मकसद ठीक होगा, तो लाखों लोग तुम्हारे साथ आएंगे। पापा-मम्मी और आप सभी के आशीर्वाद से अभी लम्बा सफर तय करना है अभी और अनुभव लेना है।"

उन्होंने आगे लिखा, "बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है। 12 करोड़ बिहारियों के जीवन-मरण का प्रश्न है, क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है।"

उन्होंने पत्र के माध्यम से ही एक बार फिर जदयू पर निशाना साधा है। उन्होंने लोगों को सावधान करते हुए लिखा, "जदयू के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा।"

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोजपा की राह आसान नहीं है, लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी।

पत्र के अंत में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत से जुटने और लोजपा के प्रत्याशी को जिताने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को लोजपा ने राजग से अलग होने की घोषणा की है। हालांकि लोजपा ने भाजपा के साथ मिकलर बिहार में सरकार बनाने का दावा किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news