राष्ट्रीय

हाथरस मामले में 'भड़काऊ' बयान देने पर कांग्रेस नेता श्योराज हिरासत में
08-Oct-2020 5:23 PM
हाथरस मामले में 'भड़काऊ' बयान देने पर कांग्रेस नेता श्योराज हिरासत में

हाथरस, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| हाथरस के बुलगढ़ी गांव में कथित तौर पर चार ऊंची जाति के लोगों द्वारा 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद मारपीट करने के मामले को लेकर स्थानीय लोगों को उकसाने की कोशिश करने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस के एक दलित नेता श्योराज जीवन को गुरुवार को दोपहर बाद हिरासत में ले लिया। जीवन लोगों को भड़काते हुए कैमरे में कैद हो गए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था।

कांग्रेस नेता को वीडियो में कथित रूप से देखा गया था, जिसमें उन्होंने यह स्वीकार किया कि कांग्रेस ने अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए हाथरस की घटना का इस्तेमाल किया।

वह हाथरस में पीड़ित परिवार और पूरे वाल्मीकि समुदाय को उकसाने के लिए भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे।

जीवन पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के राष्ट्रीय सचिव हैं।

श्योराज जीवन हाथरस पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे, तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

मामला बुधवार रात को दर्ज किया गया था।

दलित कांग्रेस नेता ने हालांकि सभी आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने दावा किया कि वह पीड़ित परिवार से 19 सितंबर को मिले थे, जब पीड़िता अलीगढ़ के जे.एल.एन. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती थी।

वहीं, उन्हें वीडियो में यह कहते हुए देखा गया कि हाथरस में बड़े पैमाने पर जाति आधारित दंगे भड़काने की तैयारी की गई है। उन्होंने कथित तौर पर यह भी स्वीकार किया कि उनकी जमीनी कार्रवाई इतनी मजबूत थी कि आगामी हिंसा को कोई नहीं रोक सकता था।

वीडियो क्लिप में जीवन ने बड़े नेताओं का भी नाम लिया है जो हाथरस मामले में अशांति पैदा करने के लिए कांग्रेस पार्टी की पहल का हिस्सा होंगे।

जीवन कैमरे में कहते नजर आ रहे हैं, "राहुल गांधी तब हाथरस आएंगे जब चारों ओर से गोलियां चलने लगेंगी।"

कांग्रेस नेता को यह कहते हुए देखा गया कि, "दोनों पक्ष से दो लोगों को मरना चाहिए। एक नेता को मरना चाहिए या किसी आम आदमी को। भयंकर झड़प होगी, इसे कोई नहीं रोक सकता। यह एक खूनी लड़ाई होगी। जिस तरह की स्थिति बन रही है, इसमें कोई भी दंगों को रोक नहीं सकता, क्योंकि वाल्मीकि समाज एक लड़ने वाला समुदाय है। कई लोग मारे जाएंगे।"

बिना जीवन का नाम लिए वीडियो का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐसे तत्व हैं जो अपने भड़काऊ बयानों के जरिए माहौल को भड़काकर नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news