राष्ट्रीय

सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने महिला पर करोड़ रुपये ऐंठने की कोशिश का मामला दर्ज कराया
08-Oct-2020 7:14 PM
सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने महिला पर करोड़ रुपये ऐंठने की कोशिश का मामला दर्ज कराया

गुरुग्राम, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| हरियाणा पुलिस के एक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने एक महिला और उसके दो साथियों पर उनसे 1 करोड़ रुपये ऐंठने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बुधवार को मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी।

पुलिस के अनुसार, पूर्व इंस्पेक्टर की पहचान दलबीर सिंह के रूप में हुई है, जो एक महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुए हैं।

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें लगभग 11 महीने पहले गुरुग्राम सदर पुलिस स्टेशन में एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) के रूप में तैनात किया गया था। सिंह ने पुलिस से कहा, "महिला अपने मामले के संबंध में सदर थाने में आई थी, जिसमें मैंने कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की थी। लेकिन बाद में महिला ने अपने सहयोगी राजदीप और मोनू के साथ मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और कई बार मुझसे पैसे लिए। बाद में तीनों ने 1 करोड़ रुपये की मांग की।"

सिंह ने अपनी शिकायत में आगे आरोप लगाया कि जब उन्होंने बड़ी राशि देने से इनकार कर दिया तो तीनों ने अगस्त 2019 में हरियाणा के जींद जिले में उनके खिलाफ एक फर्जी मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

कथित तौर पर, महिला (26) दावा किया था कि सिंह (तब एसएचओ थे) ने मई 2019 में गुरुग्राम में एक बार-कम-रेस्तरां में नौकरी पाने में मदद करने के बहाने उनसे मुलाकात की थी। उसके बाद उनके साथ एक आपत्तिजनक वीडियो फिल्माने के बाद उन्होंने करीब चार महीने तक उनके साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह उसे ब्लैकमेल करते आ रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि महिला ने जींद के महिला थाने में अगस्त 2019 की घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने कहा, "सेवानिवृत्त निरीक्षक की शिकायत पर गुरुग्राम के सदर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।"

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news