मनोरंजन

सना खान ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, बोलीं- पैदा करने वाले के हुक्म पर चलूंगी
09-Oct-2020 9:45 AM
सना खान ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, बोलीं- पैदा करने वाले के हुक्म पर चलूंगी

सना खान ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

दंगल गर्ल जायरा वसीम के बाद सारा खान ऐसी दूसरी अभिनेत्री है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया है. इससे पहले जायरा वसीम धर्म को आधार बनाते हुए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी है.

जानी-मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रहीं सना खान (Sana Khan) ने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) छोड़ने का फैसला ले लिया है. सना खान ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिख कर इस बात का ऐलान किया. इस पोस्ट में उन्होंने ऐलान किया है कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर इंसानियत की खिदमत के रास्ते पर चलेंगी.

दंगल गर्ल जायरा वसीम (Zaira Waseem) के बाद सारा खान ऐसी दूसरी अभिनेत्री है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया है. इससे पहले जायरा वसीम धर्म को आधार बनाते हुए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी है.

सना खान ने अपने इसंटाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ”भाईयों और बहनों! आज मैं अपनी जिंदी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं. मैं सालों से शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अर्से में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं. लेकिन अब कुछ दिन से मुझपर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ ये है कि वो दौलत और शौहरत कमाए?’

उन्होंने कहा, ”क्या लोगों का ये फर्ज नहीं बनता कि वह अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारें जो बेआसरा और बेसहारा है. क्या इंसान को यह नहीं सोचना चाहिए कि उसे कबी भी मौत आ सककी है और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है. ”

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे कहा, ” मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं.”

सोशल मीडिया को काफी खराब तरीके से इस्तेमाल करते हैं लोग- सना फातिमा शेख

इससे पहले जायरा वसीम ने भी धर्म के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया था तो कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी हालांकि कई लोगों ने उनके इस फैसले को उनका निजी फैसला बताया था.(tv9bharatvarsh)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news