खेल

दो मैच, दो इत्तेफ़ाक़ और कई उलझे सवाल
01-Nov-2020 10:19 AM
  दो मैच, दो इत्तेफ़ाक़ और कई उलझे सवाल

आईपीएल-13 में शनिवार को दो मैच खेले गए.

दोनों मैच अलग-अलग मैदानों और अलग-अलग टीमों के बीच हुए.

लेकिन इत्तेफ़ाक़ से दोनों ही मैचों में टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम के बॉलरों के दबदबे से लेकर नतीजे तक कई समानताएं दिखीं.

इनकी वजह से प्ले ऑफ़ की लगातार उलझती जा रही पहेली थोड़ी और मुश्किल, थोड़ी और दिलचस्प हो गई.

शनिवार, 31 अक्टूबर, दुबई का मैदान

मुंबई इंडियन्स की पारी का 14वां ओवर. ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन ने छक्का जड़ा और मुंबई इंडियन्स को दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दिला दी.

ईशान के छक्के के साथ मुंबई इंडियन्स ने प्ले ऑफ़ के पहले क्वॉलिफ़ायर में जगह पक्की कर ली.

शनिवार का दूसरा मैच, शारजाह का मैदान

सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी का 14वां ओवर. ओवर की पहली ही गेंद पर जेसन होल्डर ने छक्का जड़ा और हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जीत दिला दी.

होल्डर के छक्के ने सनराइज़र्स हैदराबाद के प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें मज़बूत कर दीं. साथ ही ये भी तय कर दिया कि प्ले ऑफ़ की तस्वीर आख़िरी लीग मैच में ही तय होगी.

यानी आईपीएल-13 का आख़िरी लीग मैच भी रस्मी नहीं होगा. इसके नतीजे पर फ़ैन्स और दूसरी टीमों की भी नज़रें होंगी.

लीग राउंड के आख़िरी यानी 56वें मैच में हैदराबाद की टीम का मुक़ाबला शनिवार का पहला मैच जीतने वाली मुंबई इंडियन्स से होगा. ये मैच मंगलवार तीन नवंबर को शारजाह के मैदान में ही होगा.

मुंबई के मुक़ाबले में कौन?

मुंबई की टीम तो 5 नवंबर को होने वाले क्वॉलिफ़ायर की टिकट पक्की कर चुकी है लेकिन उसकी टक्कर किसी टीम से होगी, ये अभी तय नहीं है.

बैंगलोर की टीम हैदराबाद के ख़िलाफ़ दम दिखा पाती तो उसकी राह आसान हो जाती. दिल्ली के पास भी मौक़ा था लेकिन शनिवार को वो भी पहले टॉस और फिर मैच गंवा बैठी. बैंगलोर की ही तरह उसके बल्लेबाज़ भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. गेंदबाज़ों को स्कोर बोर्ड पर इतने रन ही नहीं मिले कि वो मैच में कोई जान डाल पाते.

अब पहले क्वॉलिफ़ायर की दूसरी टीम बनने के लिए दिल्ली और बैंगलोर के बीच ही टक्कर होगी.

फ़िलहाल दोनों ही टीमों के खाते में 14-14 प्वाइंट हैं. बैंगलोर की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर प्वाइंट टेबल में दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर है.

इन दोनों टीमों का मुक़ाबला सोमवार को अबू धाबी में होगा. जो टीम जीतेगी, वो मुंबई से क्वॉलिफ़ायर मुक़ाबला खेलने का हक़ हासिल कर लेगी लेकिन हारने वाली टीम को प्लेऑफ़ में जगह मिलेगी, या नहीं, ये तय नहीं है.

चार टीमों के खाते में 12 पॉइंट

वजह ये है कि चौथे से सातवें नंबर पर मौजूद टीमें यानी हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स सभी के खाते में 12-12 प्वाइंट हैं. ऊपर और नीचे के पायदान का फ़र्क़ सिर्फ़ रन रेट की वजह से है.

सभी टीमों को एक-एक मैच और खेलना है यानी आधिकारिक तौर पर सबके पास प्लेऑफ़ में पहुंचने के मौके़ हैं.

किसी के पास आसान मौके़ हैं तो किसी को मुश्किल हालात के बीच से रास्ता निकालना है.

मसलन, 12 प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद किंग्स इलेवन पंजाब अगर रविवार को अपने आख़िरी मैच में प्ले ऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स को हरा लेगी तो प्ले ऑफ़ का टिकट हासिल कर लेगी. लेकिन याद रखना होगा चेन्नई ने अपने पिछले दोनों मैच दमदार तरीके़ से जीते हैं.

कोलकाता और राजस्थान के बीच रविवार को होने वाले मैच का नतीजा भी एक टीम को बाहर का रास्ता दिखा देगा.

दिल्ली बनाम बैंगलोर

लेकिन, आख़िरी दौर में सबसे दिलचस्प मुक़ाबला बैंगलोर और दिल्ली के बीच माना जा रहा है.

ये दोनों टीमें आईपीएल-13 में लगातार टॉप टीमों में शुमार रही हैं. लेकिन आख़िरी पड़ाव आते-आते दोनों की लय बिगड़ी है.

बैंगलोर की टीम लगातार तीन मैचों में हार का झटका झेल चुकी है तो दिल्ली ने लगातार चार मैच गंवाए हैं.

बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को भी अंदाज़ा है कि आख़िरी मैच में क्या होने जा रहा है.

कोहली कहते हैं, "ये ज़ोरदार मुक़ाबला होगा. दोनों ही टीमों के खाते में 14 प्वाइंट हैं. स्थिति सीधी सी है. आख़िरी मैच जीतो और पहली दो टीमों में जगह बनाओ."

'बैंगलोर के हैं कोहली'

कई एक्सपर्ट मानते हैं कि बैंगलोर के तेज़ तर्रार कप्तान कोहली के लिए ये मैच एक और वजह से अहम हो सकता है. वो दिल्ली के हैं और रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए ही खेलते रहे हैं और आख़िरी मैच में उन्हें दिल्ली से ही भिड़ना है.

लेकिन विराट कोहली के मुताबिक़ इस मामले में उनकी सोच साफ़ है. वो कहते हैं, "जब आईपीएल की बात आती है तो मैं हमेशा से बैंगलोर का लड़का हूं और कभी भी दिल्ली की तरफ़ नहीं झुका."

आप ये भी जानना चाहेंगे कि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर क्या सोच रहे हैं.

बैंगलोर के ख़िलाफ़ मैच को लेकर अय्यर का कहना है, "हमें निडर होकर खेलना होगा. हम भविष्य के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहे हैं."

दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार मैचों से भले ही पिट रही हो लेकिन टूर्नामेंट में अर्से तक इस टीम ने अपना लोहा मनवाया है. माना ये भी जाता है कि रिकी पॉन्टिंग जिस टीम के कोच हों, वो अहम मौके़ पर जान तो लड़ाएगी ही.

मौक़ा है...!

बहरहाल, अय्यर भले ही भविष्य के बारे में बात नहीं करना चाहते लेकिन शनिवार को बैंगलोर को चित करने वाली हैदराबादी टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर को ऐसे करने मे कोई दिक्कत नहीं दिखती.

वो कहते हैं, "अगले मैच में भी हमारे लिए करो या मरो की स्थिति होगी. लेकिन हमारे पास आईपीएल जीतने का मौक़ा है. साल 2016 में भी हमें आख़िरी तीन मैच जीतने थे."

2016 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल का ख़िताब जीता था. लेकिन वॉर्नर को याद रखना होगा कि ये 2020 है और इस साल खेले जा रहे आईपीएल-13 में वो कुछ नहीं हो रहा, जिसका अनुमान ज़्यादातर लोग लगा रहे हैं. समीकरण उलझ रहे हैं, इसीलिए आख़िरी लम्हों तक तमाम टीमों के पास उम्मीदें संजोने के मौक़े हैं.(bbc)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news