खेल

जीत का श्रेय गेंदबाजों को-वार्नर
01-Nov-2020 4:32 PM
जीत का श्रेय गेंदबाजों को-वार्नर

शारजाह, 1 नवंबर । अहम मैच में जीत मिलने के बाद सनराइर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर जैसे मचबूत बल्लेबाजी क्रम को बड़ा स्कार नहीं करने दिया। बेंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी थी। हैदराबाद ने 14.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच के बाद वार्नर ने कहा, हमें इस मैच में जीत की जरूरत थी, शीर्ष टीमों के खिलाफ जीतना था। पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। यह जिस तरह की विकेट थी, यह धीमी थी। गेंदबाजों ने स्थिति से सामंजस्य बैठाया।

उन्होंने कहा, आप सिर्फ यॉर्कर नहीं डाल सकते, आप सिर्फ धीमी गेंद नहीं डाल सकते, आपको विकेटों पर मारना होगा। मैं ओस को लेकर हैरान नहीं था। जब यहां ठंड होती है तो ओस होती है।

मौसम के बदलने की उम्मीद

नहीं की थी-कोहली

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस मैच में मौसम अचानक से बदला जिसकी उनकी टीम ने उम्मीद नहीं की थी।

कोहली ने मैच के बाद कहा, हमारा स्कोर काफी नहीं था। हमें लगा था कि 140 अच्छा टोटल होगा, लेकिन स्थितियां अचनाक से बदल गईं, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी। हमने सोचा था कि मौसम अच्छा होगा और ज्यादा ओस नहीं होगी।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हमने बल्ले से हिम्मत नहीं दिखाई। उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पिच का अच्छे से इस्तेमाल किया।

प्लेऑफ को लेकर कोहली ने कहा, स्थिति बेहद साफ थी है, आखिरी मैच जीतो और शीर्ष-2 में रहते हुए लीग चरण का अंत करो। यह काफी रोमांचक होने वाला है। दो टीमें 14 अंकों पर हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news