खेल

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स
02-Nov-2020 11:10 PM
विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर प्लेऑफ में दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को अबू धाबी में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराकर प्ले ऑफ में जगह पक्की कर ली है. दिल्ली की टीम 5 नवंबर को पहले क्वालिफायर मुक़ाबले में मुंबई इंडियन्स का मुक़ाबला करेगी.
दिल्ली ने बैंगलोर की ओर से जीत के लिए मिला 153 रन का लक्ष्य 19वें ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 54 और अजिंक्य रहाणे ने 60 रन बनाए.

पिछले तीन मैचों में नाकाम रहे दिल्ली के ओपनर शिखर धवन सोमवार को भरपाई के इरादे में दिखे. उन्होंने पहले ही ओवर में क्रिस मोरिस की गेंद पर दो चौके जमाए. दूसरे ओपनर पृथ्वी शॉ ने दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर दो चौके जमाए लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया. पृथ्वी शॉ ने नौ रन बनाए.

पहला विकेट गिरा तो दिल्ली के खाते में 19 रन थे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे अजिंक्य रहाणे को सोमवार के पहले आईपीएल-13 में पांच मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन वो ज़्यादा असर नहीं छोड़ पाए थे. बैंगलोर के ख़िलाफ़ वो भी मौका भुनाने का इरादा लिए आए.
छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें

धवन- रहाणे की साझेदारी
रहाणे ने आंखें जमाने में वक़्त लिया. रहाणे के बल्ले से पहला चौका उनकी पारी की आठवीं गेंद पर आया. बॉलर थे वाशिंगटन सुंदर. पांच ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर था एक विकेट पर 42 रन.

छठे ओवर में रहाणे ने इसुरू उडाना की गेंद पर दो चौके जड़े और दिल्ली का स्कोर पचास रन के पार पहुंचा दिया. पावर प्ले ख़त्म होते ही बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई. रहाणे ने उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जमाया. चहल के अगले ओवर में धवन ने चौका जड़ा. ये दोनों बल्लेबाज़ सिर्फ़ बाउंड्री के भरोसे नहीं थे बल्कि विकेटों के बीच दौड़कर भी आसानी से रन जुटा रहे थे. 10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर था एक विेकेट पर 81 रन. आखिरी दस ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 72 रन बनाने थे.

धवन की हाफ सेंचुरी
शिखर धवन ने 12वें ओवर में इसुरु उडाना की गेंद पर चौका जमाया और हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने 37 गेंदें खेलीं. इस ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे ने भी एक चौका जड़ा.

अगले ओवर में ये दोनों बल्लेबाज़ दिल्ली का स्कोर सौ रन के पार ले गए. लेकिन इसी ओवर में शाहबाज़ अहमद ने बैंगलोर को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने शिखर धवन को शिवम दुबे के हाथों कैच करा दिया. धवन ने 41 गेंद में 54 रन बनाए. उन्होंने रहाणे के साथ दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े. दूसरा विकेट गिरा तो दिल्ली के खाते में 107 रन थे.

रहाणे की हाफ सेंचुरी
रहाणे ने 15वें ओवर में शाहबाज़ की गेंद पर सिंगल लेकर हाफ सेंचुरी पूरी की. 15 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर था दो विकेट पर 121 रन. आखिरी पांच ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 32 रन बनाने थे.

बैंगलोर को तीसरी कामयाबी शाहबाज़ ने ही दिलाई. उन्होंने 17वें ओवर में दिल्ली के कप्तान श्रेयर अय्यर ने आउट किया. अय्यर सात ही रन बना सके.
18वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने रहाणे को भी पवेलियन भेज दिया. उन्होंने 60 रन बनाए. लेकिन तब दिल्ली की जीत लगभग पक्की हो गई थी. ऋषभ पंत ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाकर दिल्ली को जीत दिला दी.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 152/7 (20 ओवर)
इसके पहले बैंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन बनाए. बैंगलोर के लिए ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 50, एबी डिविलियर्स ने 35 और कप्तान विराट कोहली ने 29 रन बनाए.

धीमी पिच और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों की बेहतर रणनीति ने बैंगलोर के बल्लेबाज़ों को आसानी से रन बनाने का मौके नहीं दिए. बैंगलोर के लिए एनरिक नोर्किया ने तीन, कागिसो रबाडा ने दो और आर अश्विन ने एक विकेट लिया. अश्विन सबसे किफायती रहे. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 18 रन दिए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news